* कपडे, मेवे की हो रही जमकर खरीददारी
अमरावती/दि.26– इस वर्ष की रमजान ईद अब कुछ ही दिनों पर है. ईद का चांद नजर आते ही धूमधाम से रमजान ईद मनायी जाएगी. ईद की खुशियां शिरखुरमा के वितरण से बांटी जाती है. इसलिए शहर में शिरखुरमा में लगने वाले मेवे की दुकाने सज गई है. शहर के इतवारा बाजार परिसर में मेवे की दुकानें लग गई है. जहां पर मेवा खरीदी करने के लिए लोगों की भीड उमडना शुरु हो गया है.
शिरखुरमा बनाने के लिए काजू, बादाम, किसमिस, चारोली, खोबरा, खुरमा, पिस्ता आदि मेवों का इस्तेमाल किया जाता है. शहर के इतवारा बाजार विगत 30 वर्षों से मेवे की दुकान लगाने वाले शफी एण्ड सन्स ने बताया कि, इस वर्ष मेवे के कुछ सामान महंगे हो गये है. जिससे लोगों को अधिक खर्च करना पड रहा है. विगत वर्ष काजू सस्ता होकर बादाम महंगी हुई थी. इस वर्ष काजू-बादाम से लेकर किसमिस व चारोली के भी दाम बढ गये है. खोबरा व खुरमा के दाम स्थिर है, जबकि पिस्ता सर्वाधिक महंगा हुआ है. रमजान के मौके पर कम से कम दाम पर मेवे उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है. ऐसी जानकारी भी अकीलभाई मसालेवाले ने दै. अमरावती मंडल से साझा की. सभी तबके के लोग ईद की खुशी मना सके, इसलिए 1 हजार रुपए में 3 किलो मेवे के विशेष पैकेट बनाये गये है. कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी का मेवा उपलब्ध किया गया है.
* सुखा मेवा के रेट
काजू 700 से 800 रु. प्रति किलो
बादाम 700 से 800 रु. प्रति किलो
किसमिस 250 से 300 रु. प्रति किलो
चारोली 1200 से 1300 रु. प्रति किलो
खोबरा 200 से 220 रु. प्रति किलो
खुरमा 200 से 300 रु. प्रति किलो
पिस्ता 1600 से 1700 रु. प्रति किलो