अमरावती

एमजीएम विद्यापीठ कुलगुरु ने दी गाडगेबाबा विद्यापीठ को भेंट

नवनियुक्त कुलगुुरु डॉ. दिलीप मालखेडे का किया सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – एमजीएम विद्यापीठ औरंगाबाद के कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल ने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को भेंट दी, तथा नवनियुक्त कुलगुुरु डॉ. दिलीप मालखेडे का महात्मा गांधी की प्रतिमा प्रदान कर विद्यापीठ की ओर से सत्कार किया.
इस अवसर पर एमजीएम विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. विलास सपकाल ने डॉ. दिलीप मालखेडे की नियुक्ति को लेकर कहा कि, संत गाडगेबाबा विद्यापीठ को डॉ. दिलीप मालखेडे के रुप में दूरदर्शी नेतृत्व मिला है. उनके कार्यकाल में विद्यापीठ का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा, संशोधन, अध्यापन व रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे ऐसा विश्वास व्यक्त करते हुए कुलगुुरु डॉ. मालखेडे का अभिनंदन किया.

Back to top button