अमरावती

एमएच 27-एटीएस ग्रुप ने चलाया स्वच्छता अभियान

दशहरे की रात की अंबादेवी व एकवीरा मंदिर परिसर की सफाई

अमरावती/दि.26– दशहरें के पावन पर्व पर हजारों भक्तगण सर्वाधिक सोना (शमी के पत्ते) मां अंबा तथा मां एकवीरा देवी के चरणों में भक्ति भाव से अर्पण करते हैं. जिसके बाद दोनों मंदिर परिसरों में सड़क पर जगह-जगह लगे शमी के पत्तों का ढेर उठाना, मंदिर परिसर व सड़क की सफाई करना यह जनहित कार्य स्थानीय एमएच 27-एटीएस ग्रुप की ओर से उठाकर स्वच्छता उपक्रम चलाया गया. उल्लेखनीय है कि, एमएच 27-एटीएस ग्रुप की ओर से दशहरे की रात 11 से मध्यरात्रि 3-4 बजे तक लगातार 15 वर्षों से स्वच्छता अभियान चलाकर मां अंबा और मां एकवीरा देवी को सेवाभावी स्वच्छता रूपी सोना अर्पण करने का प्रयास किया जाता है.

इस स्वच्छता कार्य में विशेष रूप से एकवीरा देवी संस्था ने शेखर कुलकर्णी, संस्थान के सभी पदाधिकारी, सदस्य का मार्गदर्शन मिलता है. इस वर्ष दशहरे की रात 11 से 3 बजे तक चलाए गए स्वच्छता अभियान में पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, छाया कडू, डॉ. ढोले, साखरकर, आप्पा मिलिंद सराफ, आगाशे, अंजली प्रमोद पांडे, अग्रवाल, वाकोडे, क्षीरसागर, पाटणे, जयस्वाल, धर्माले आदि सहित 60-70 महिला व पुरुषों को शेखर कुलकर्णी के हस्ते ससम्मान देवी माता का प्रसाद, श्रीफल, ब्लाउज पीस, दुपट्टा दिया गया. रोजाना सुबह नागरिकों के घरों पर आनेवाली घंटी कटला सबसे पहले निर्माल्य जमा करना, स्वच्छता अभियान चलाकर मनपा के अधिकृत रूप से विशेष पुरस्कार प्राप्त करना, मेहनतकश लोगों को खोजकर उन्हें ससम्मान भोजन देकर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाना, ऐसे अनेक जनहितकारी उपक्रम इस गुप की ओर से विगत 25 वर्षों से लगातार चलाए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button