अमरावतीमुख्य समाचार

म्हाडा कालोनीवासियों ने जतायी प्रभाग रचना पर आपत्ति

गडगडेश्वर की बजाय साईनगर प्रभाग से क्षेत्र को जोडने की मांग

अमरावती/दि.8– स्थानीय साईनगर-अकोली मार्गपर स्थित म्हाडा कालोनी को मनपा की नई प्रभाग रचना के तहत प्रभाग क्रमांक 21 गडगडेश्वर के साथ जोडा गया है. जिस पर आपत्ति जताते हुए म्हाडा कालोनी विकास कृति समिती के अध्यक्ष अनिल पवार की अगुआई में क्षेत्रवासियों ने आज निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस परिसर को प्रभाग क्रमांक 29 साईनगर-सातूर्णा के साथ जोडने की मांग की.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, करीब 22 वर्ष पहले साईनगर परिसर के पीछे अकोली मार्ग पर म्हाडा कालोनी बनायी गई थी, जो विगत अनेक वर्षों से साईनगर-अकोली प्रभाग से जुडी हुई है. परिसरवासियों के आने-जाने का रास्ता भी अकोली व साईनगर से होकर ही गुजरता है तथा पोस्ट ऑफिस, बैंक, ऑटो, बस व दवाखाना आदि के लिए म्हाडा परिसरवासियों के पास साईनगर के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं है. इसके साथ ही इस परिसर में रहनेवाले सभी नागरिकोें का डाक पता भी म्हाडा कालोनी, साईनगर, अकोली रोड, पिन कोड 444607 है. ऐसे में म्हाडा कालोनी परिसरवासियों के लिए साईनगर प्रभाग ही सुविधाजनक है. इससे उलट इस परिसर का भौगोलिक तौर पर गडगडेश्वर प्रभाग से कोई संंबंध नहीं है. अत: म्हाडा कालोनी को गडगडेश्वर प्रभाग से जोडने की बजाय साईनगर-सातूर्णा प्रभाग से जोडा जाये. अन्यथा क्षेत्रवासियों द्वारा मनपा चुनाव में मतदान पर बहिष्कार डाला जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय म्हाडा कालोनी विकास कृति समिती के अध्यक्ष अनिल पवार सहित म्हाडा कालोनी परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button