एमएचडीए ने मनाया डॉ. सैम्युअल हैनेमन जयंती
पदग्रहण सम्मेलन के साथ ही डॉ. बी.बी निंभोरकर की 50वीं स्मृती गुणगौरव सम्मेलन
अमरावती/दि.19– महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर्स असोसिएशन अमरावती की ओर से 269 डॉ. सैम्युअल हैनेमन जयंती, पदग्रहण सम्मेलन व डॉ. बी.बी .निंभोरकर की 50 वीं स्मृती गुणगौरव सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एम.एच. डी. ए. संगठन अध्यक्ष डॉ. प्रशांत अडगोकर, सचिव डॉ.स्वाती पडोले, आई.पी.पी. डॉ. प्रताप ठोके, अध्यक्ष पूर्वाध्यक्ष फोरम डॉ. विकास निनावे, सचिव पूर्वाध्यक्ष फोरम डॉ. नईम, लेडी विंग अध्यक्ष डॉ.प्रिया मोहोड, प्रमुख अतिथी डॉ.अजीत फुंदे, डॉ. दादासाहेब कवीश्वर, डॉ.एम.पी.निंभोरकर, प्रकल्प प्रमुख डॉ. शीतल आचार्य आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में मान्यवरों की उपस्थिती में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. होमिओपैथिक के जनक डॉ. सैम्युअल हैनेमन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. शितल आचार्य ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसके बाद अध्यक्ष की अनुमती से पदग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत हुई. अध्यक्ष के हाथों नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. राजीव रोडे , नवनियुक्त सचिव डॉ. मनोज चौधरी, नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष फोरम डॉ. विवेक पिहूलकर, सचिव पूर्व अध्यक्ष फोरम डॉ.आशिष धर्माले को शपथ दिलाई गई. इसी तरह लेडी विंग अध्यक्ष डॉ.प्रिया मोहोड के हाथों नवनियुक्त अध्यक्षा डॉ.दिपाली कपूर को पद सौंपा गया. एच.एच.डी. ए. संगठन की ओर से हर वर्ष आदर्श ज्येष्ठ नागरिक पुरस्कार के रुप में सुप्रसिध्द होमियोपैथिक तज्ञ डॉ.एम.पी. निंभोरकर, एम. सी. एच. के पूर्व उपाध्यक्ष व एम. यु. एस. एच. नाशिक के शैक्षणिक परिषद के सदस्य डॉ. अजित फुंदे व पंचशील होमिओपैथिक प्रसारक मंडल, खामगाव के प्राचार्य डॉ. दादासाहेब कवीश्वर को शाल श्रीफल व स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है. इस दौरान तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपैथिक कॉलेज के संस्थापक यह प्रस्तुती डॉ. राहुल कलमकर व डॉ.चंदा निंभोरकर की सुमधुर आवाज में प्रस्तुत की गई. उनकी स्मृती प्रित्यर्थ तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपैथिक कॉलेज के अंतिम वर्ष के उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया. जिसमें डॉ.खुशबू अछडा व पायल गिरी का समावेश है तथा डॉ.देवतले की कन्या डॉ.सारा देवतले व डॉ. मनोज चौधरी के सुपुत्र डॉ.अथर्व चौधरी को भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. डॉ.अमित निंभोरकर को हाल ही में पीएचडी पदवी प्राप्त होने के चलते स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. स्वर्गीय डॉ.राहुल वानखडे की स्मृती प्रित्यर्थ जरुरतमंद विद्यार्थी के रुप में तखतमल कॉलेज की द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी पंकज चव्हाण को आर्थिक मदत दी गई. प्रित्यर्थ सारिका वानखेडे, मंजु वानखेडे, डॉ. कपिल वानखेडे व उन्हें समस्त निंभोरकर परिवार की ओर से मानधन, स्मृतीचिन्ह देकर सत्कार किया गया. सन्माननीय अतिथी डॉ. अजित फुंदे व दादासाहेब कवीश्वर ने सैम्युअल हैनेमन का अभिवादन कर एम.एच.डी.ए.संगठन के नवनियुक्त पद पदाधिकारी व कार्यकारिणीके कार्यो की प्रशंसा की.
वरिष्ठ होमिओपैथ डॉ.एम.पी. निंभोरकर ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंदा निंभोरकर व डॉ. स्नेहल वानखेडे ने किया. कार्यक्रम का आभार डॉ. स्वाती पडोले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशाल निंभोरकर, निंभोरकर होमिओ फार्मसी के अनंत निंभोरकर व निंभोरकर परिवार ने आर्थिक मदद की. कार्यक्रम में तखतमल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.राम गोपाल तापडिया, डॉ. गोकुल दास सारडा, डॉ.प्रेमकुमार तापडिया, जलगांव के सुप्रसिद्ध डॉ.महाजन, डॉ.बी.पी.निंभोरकर, डॉ.गजानन राऊत, डॉ.अनिल खेरडे, डॉ.राजेंद्र करवा, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, डॉ. सुभाष कासाट, डॉ.बी.एन.राठी,डॉ. श्रीराम राठी, डॉ.अशोक उमप, डॉ. गुणवंत डहाणे, डॉ. सुरेश देवताले, डॉ.संजय कथलकर, डॉ.सवाई, डॉ. राजेंद्र करवा, डॉ.आशिष धर्माले, डॉ. शिवदास नाचणकर, डॉ.धनंजय निंभोरकर, डॉ. अरुण पाटील, डॉ.अजिम खान, डॉ.कपील वानखडे, डॉ. संतोष चिंचोलकर, डॉ. गोपाल आडगोकर, डॉ.गजानन कुंभलकर, डॉ. विकि पिंजानी, डॉ.विपुल भट्ट, डॉ. तायडे डॉ.अर्पित निंभोरकर, डॉ.अमोल कोहले, डॉ.अंजुम गुप्ता, डॉ.शितल चौधरी, डॉ.सपना व्यास, डॉ. निशा निंभोरकर, डॉ. कवीश्वर, डॉ. शिल्पा काले, डॉ. रश्मी वराडे, डॉ.ज्योती चोरपगार, डॉ. प्रांजल जोशी ,डॉ.पल्लवी चौधरी, डॉ. प्रियंका गौतम, डॉ. मधुरा कहाले, डॉ.वैशाली टेंभे, डॉ. प्राची कुंभलकर, डॉ.सुखदा निंभोरकर, डॉ.स्मिता पोकले, डॉ. स्नेहा पिंजानी उपस्थित थे.