अमरावती

विधायक सुलभा खोडके के जन्मदिन पर हार्दिक अभिष्टचिंतन

शुभकामनाएं देने वाले लोगों की निवास स्थान पर उमडी भीड

अमरावती-दि. 19 अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके के कल रविवार को जन्मदिन के अवसर पर उन्हें श्ाुभकामनाएं देेेते हुए अभिष्टचिंतन करने के लिए गाडगे नगर स्थित उनके निवास स्थान पर हजारों लोगों की भीड उमडी. इस समय विधायक खोडके ने सभी से मुलाकात कर शुभकामनाएं स्वीकारते हुए सभी के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त की.
पिछले दो वर्षों से कोरोना का खतरा शुरु था. इस वजह से विधायक सुलभा खोडके ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का तय किया था. मगर इस बार कोरोना के बाद विधायक सुलभा खोडके का जन्मदिन रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समय महिला, युवाओं समेत शहरवासियों की शुभकामनाएं देने के लिए भीड उमड पडी थी. शहर के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, क्रीडा, उद्योग, प्रशासन, पत्रकार, सहकार, महिला बचत समूह आदि क्षेत्र के विभिन्न मान्यवर, सामाजिक संगठना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विधायक खोडके को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अभिष्टचिंतन किया. सभी के प्रति विधायक सुलभा खोडके ने आभार व कृतज्ञता व्यक्त की.

Back to top button