अमरावती

एमएचटी-सीईटी का परिणाम २८ को

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – एमएचटी-सीईटी-२०२० की परीक्षा का परिणाम आगामी २८ नवंबर को घोषित होने जा रहा है. विद्यार्थियों की ओर से मंगाये गये आपत्ती व सुझाव के बाद सीईटी सेल द्वारा इस संदर्भ में परिपत्रक जारी किया गया. इसके अनुसार पीसीएम व पीसीबी इन दोनों ग्रुप के परिणाम पर्सेंटाईल पध्दति से घोषित किये जायेंगे. ज्ञात रहे कि, परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले विद्यार्थियों से उनके आपत्ति व आक्षेप मंगाये गये थे. जिसके पश्चात कुल ७९१ आक्षेप प्राप्त हुए थे. जिसमें से सर्वाधिक २७८ आक्षेप गणित विषय से संबंधित थे. इसके साथ ही भौतिकशास्त्र की १७३, रसायनशास्त्र की २०९ तथा जीवशास्त्र की १३१ आपत्तियों का समावेश रहा. इसमें से भौतिकशास्त्र की १००, रसायनशास्त्र की १२५, गणित की ११५ तथा जीवशास्त्र की १२९ ऐसी कुल ४६९ आपत्तियों को वैध माना गया, तथा शेष ३२२ आपत्तियों को खारिज किया गया. वैध पायी गई आपत्तियों के अनुसार दुरूस्ती प्रक्रिया शुरू की गई. जिसके बाद अब आगामी २८ नवंबर को एमएचटी-सीईटी-२०२० के अंकपत्र व पर्सेंटाईल घोषित किये जायेंगे. इस संदर्भ में जानकारी दी गई है कि, पीसीबी व पीसीएम इन दो गु्रप की परीक्षा स्वतंत्र तौर पर ली गयी थी, तथा इनके परीक्षा परिणाम भी स्वतंत्र तौर पर घोषित किये जायेंगे. वहीं अन्य विविध पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया आरक्षण सहित अन्य तकनीकी मसलों के चलते अटक गयी है.

Back to top button