अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमएचटी परिवार की दिंडी बनी आकर्षण

15 वर्षों की सुंदर परंपरा

* लगी वीडियो और फोटो लेने की होड
अमरावती/दि. 8 – नगर के गणमान्य लोगों ने आज सबेरे नवरात्रि के मान्य लाल रंग के वस्त्र परिधान करते हुए ढोल-मंजीरे लेकर अपने घर से अंबा देवी तक दिंडी निकाली तो दर्शनार्थियों के आकर्षण का केंद्र बनी. इस दिंडी में सहभागी लोगों की देवी भक्ति का अंदाज अपने मोबाइल के कैमरे में शूट करने की होड देखी गई. काफी लोग वीडियो और फोटोग्राफ लेते नजर आए. बता दे कि, एचएमटी परिवार कहलाते शहर के कुलीन घरों के यह देवी भक्त पिछले 15 वर्षों से ऐसे ही पैदल अंबादेवी दर्शन के लिए जाते हैं और नवरात्रि में एक दिन उत्साहपूर्वक दिंडी निकालते हैैं.
* माता के जयकारे और कीर्तन
दिंडी में राजेश डागा, नीता डागा, ध्रुव डागा, उमेश महेंद्र, कुमुद महेंद्र, अजय अग्रवाल, स्मीता अग्रवाल, लक्ष्मीकांत लड्ढा, रजनी लड्ढा, मधुर लड्ढा, वीरेंद्र लड्ढा, ज्योत्सना लड्ढा, सुरेश राठी, उर्मिला राठी, प्रणय राठी, नंदकिशोर काले, शशिप्रभा काले, बकुल कक्कड, नीता कक्कड, राजेंद्र जाधव, मंजुषा जाधव, प्रफुल लड्ढा, माला लड्ढा, राजीव महेंद्र, प्रीति महेंद्र, सुभाष हेडा, ममता हेडा, कमलेश डागा, प्रीति डागा, श्री भाऊ, वीणा लड्ढा, अंशू खत्री, प्रियम जाजू, पूनम देशमुख सहभागी थे.
* उमेश महेंद्र ने बताया उत्साह
उमेश महेंद्र ने अमरावती मंडल को बताया कि, अंबानगरी में रहते मां अंबादेवी के निश्चित ही सभी भक्त हैं. ऐसे में श्रीकृष्णपेठ क्षेत्र में रहते समय अजय अग्रवाल की प्रेरणा से पैदल अंबादेवी जाकर दर्शन का निर्णय किया गया. तुरंत इस निर्णय को क्रियान्वित करते हुए परिवार के सदस्यों के साथ उत्साह से पैदल दर्शन प्रारंभ हो गए. जिसमें बदलते दौर के मद्देनजर नए आयाम जुडते गए. दिंडी का दिन तय हो गया. वस्त्र परिधान भी कलर थीम के अनुरुप होते हैैं. अंबादेवी पर अगाढ श्रद्धा के कारण सबकुछ सहज सरल हो रहा है.

Back to top button