अमरावतीमहाराष्ट्र

मायक्रोसॉफ्ट का ग्लोबल एआई बूट शिविर

पीआर पोटे पाटिल महाविद्यालय में आयोजन

* 200 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया सहभाग
अमरावती/दि.22– स्थानीय पीआर पोटे पाटिल अभियांत्रिकी और व्यवस्थापन महाविद्यालय में हाल ही में अमरावती शहर में पहला मायक्रोसॉस्ट कंपनी कर पहला ग्लोबल एआय बूट कैम्प संपत्र हुआ. यह शिविर महाविद्यालय के मायक्रोसॉफ्ट शिक्षा लेनेवाले विद्यार्थी संघ के नेतृत्व में चलाया गया. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य भारत के विद्यार्थियों को व तंत्रज्ञान प्रेमियों को ए वन, नो-कोड एआय, नेटवर्कींग, टेक्निकल सेशन्स और लाइव डेमॉस्ट्रेशन्स इन विषयों से संबंधित ज्ञान व अनुभव प्रदान किए गए. इस शिविर का उद्घाटन मायक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेअर अभियंता आदित्य सलाड़ी और मायक्रोसॉफ्ट तंत्रज्ञान के तकनीको प्रमुख व्यंकट जे के हस्ते व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदोष जावधि विद्यार्थी कल्याण विभाग के डीन सनप्रीत कौर नंदा आर्टिफिशियल इंजन मशीन लॉर्निंग विभागप्रमुख डॉ. जिशान खान, प्रा. कृतिका छाजेड की उपस्थिति में संपत्र हुआ.

* तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान का उत्कृष्ट परीक्षण
दोपहर के सत्र में व्यंकट जे ने ‘नो-कोड एआई’ नामक विषय पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत दी. इस सत्र के दौरान अज्युर एआई स्टूडिओ का परिचय करवाकर, कोडिंग के बिना एआई मॉडेल्स कैसे तैयार व अमल में लाए जा सकते है, इसके प्रत्यक्ष उदाहरण दिए. स्पर्धात्मक क्यूज में व्यक्तिगत उसी प्रकार गुटों में प्रश्नों की स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा के कारण उपस्थितों के तकनीकी व व्यावहारिक ज्ञान का उत्कृष्ट परीक्षण हुआ. विविध सत्रों में ऑर्टीफिशियल इंटेलिजन्स के पहलुओं पर सखोल चर्चा व प्रत्यक्ष प्रदर्शन द्वारा विद्यार्थियों को नये तंत्रज्ञान की सीधी पहचान करवाई गई. विविध महाविद्यालयों के विद्यार्थी, विशेषज्ञ और उद्योग प्रतिनिधियों में हुए संवाद के कारण भविष्यकालीन कोलब्रेशन के अवसर निर्माण हुए, इस शिविर की सफलता के लिए विद्यार्थी अमित यादव, करनवीर सिंह ओबेरॉय और ऐश्वर्या बारामासे तथा संपूर्ण टीम ने अथक प्रयास किए, आयोजकों ने विद्यार्थियों को नई संकल्पना, उद्योगों में प्रगतिशील टेक्रोलॉजी का ज्ञान और संवाद के अनमोल अवसर प्रदान करके मध्यभारत में तंत्रज्ञान समुदाय को विश्वस्तर पर स्थापित करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई शिविर में विविध महाविद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए, इस शिविर के कारण मध्यभारत के विद्यार्थी, तंत्रज्ञान प्रेमी और एआई क्षेत्र के विशेषों को नई ऊंचाईयों को छूने की प्रेरणा मिली.

* सलाडी ने उद्योगों की नई कल्पनाओं की दी जानकारी
शिविर के पहले सत्र में आदित्य सलाडी ने आर्टिफिशिल इंटेलिजन्स के मूल तत्वों से उसके व्याहारिक अनुप्रयोग तक का विस्तृत ब्यौरा दिया. उन्होंने बदलते तंत्रज्ञान के अवसर और उद्योगों की नई कल्पनाओं का उल्लेख करके स्पष्ट जानकारी दी.

Back to top button