अमरावती

माइक्रोवेव ओवन की रेसीपी कल सिखाई जाएगी

प्रसिद्ध शेफ मोहिनी चव्हाण बताएंगी नुस्खे

अमरावती/दि.22- सोहित सेल्स (एलजी बेस्ट शॉप) और राठी एजुकेशन हब के सहकार्य से अमरावती में पहली बार खास महिलाओं के लिए सुवर्ण अवसर उपलब्ध हुआ है. माइक्रोवेव ओवन की रेसीपी सिखाई जा रही है. इसके लिए एलजी कंपनी की प्रसिद्ध शेफ मोहिनी चव्हाण पधार रही हैं. नि:शुल्क शो रविवार 23 जुलाई को दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक राठी एजुकेशन हब, साक्षी झेरॉक्स के सामने दुर्गा विहार अमरावती में रखा गया है. इस शो में शामिल महिलाओं को न केवल एक से बढकर एक रेसीपी बताई जाएगी, बल्कि उनमें सोहित सेल्स से खरीदी पर भारी डिस्काउंट भी प्राप्त होगा. अधिक जानकारी के लिए 9545466888 से संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button