44,593 विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन
कोटेशन नहीं एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट

* मनपा की शालाओं हेतु पहल
अमरावती/दि.9– मनपा की दर्जनों शालाओं में पढ रहे कक्षा पहली से आठवीं कक्षा के 44,593 छात्र-छात्राओं के लिए मध्यान्ह भोजन योजना क्रियान्वित करनी है. किंतु इसके लिए निविदा प्रक्रिया न अपनाते हुए रुचि की अभिव्यक्ति अर्थात एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की नोटीस जारी की गई है. शालाओं को पकाए हुआ भोजन उपलब्ध करवाने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाये गये हैं, ऐसी जानकारी मनपा के शिक्षाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने दी. उन्होंने बताया कि, योजना का लाभ गैर मनपा शालाओं को भी मिलेगा. मनपा की हद तक जिला परिषद, निजी अनुदानित एवं सरकारी ऐसी कुल 210 शालाएं है. उन्हें भी इस मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ मिल सकता है. कुल विद्यार्थियों की संख्या 44 हजार से अधिक बतायी गई है. हिंदी माध्यम की 20, उर्दू की 51 और 136 मराठी शालाओं के साथ ही 3 इंग्लिश मीडियम स्कूल रहने की जानकारी मनपा की ओर से दी गई.
* कुक्ड फूड की आपूर्ति
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत केंद्रीय रसोई घर से गरम आहार कुक्ड फूड की आपूर्ति करने बचत गटों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अशासकीय संस्थाओं से ईओआई मंगाये गये है. कक्षा पहली से पांचवीं के प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को 400-450 उष्मांक व 12 ग्राम प्रोटीनयुक्त मध्यान्ह भोजन एवं छठवीं से आठवीं उच्च प्राथमिक विद्यार्थियों को 700-750 उष्मांक, 20 ग्राम प्रोटीनयुक्त भोजन की आपूर्ति करनी है.