अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एमआयडीसी असो. और विद्यापीठ में एमओयू

स्टार्टअप, उद्यम, नवाचार को देंगे प्रोत्साहन

* 5 वर्ष का करार
अमरावती/ दि. 12-एमआयडीसी असो. और संगाबा अमरावती विवि के रिसर्च और इनक्युबेशन फाउंडेशन के बीच उद्योगों को बढावा देने सामंजस्य अनुबंध हुआ. इससे स्टार्टअप के लिए औद्योगिक मार्गदर्शन एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने का उल्लेख मुख्य रूप से करार मेंं हैं. इस समय कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, नवाचार व नव संशोधन मंडल के संचालक किरण पातुरकर, एमआयडीसी असो. के सचिव आशीष सावजी, रिसर्च और इनक्युबेशन फाउंडेशन की संचालिका डॉ. स्वाति शेरेकर, मुख्य कार्यकारी अमोल हिरूलकर, प्रा. डॉ. मोनिका उमप उपस्थित थी.
विद्यापीठ के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि उक्त अनुबंध 5 वर्ष का रहेगा. उद्योग- शिक्षा सामंजस्य सहकार्य से अमरावती के उद्योग और संशोधन क्षेत्र को गति प्राप्त होगी. औद्योगिक विकास बढेगा. स्टार्टअप को मार्गदर्शन किया जायेगा. अनुबंध में कहा गया है कि उद्योग और शिक्षा संस्थाओं में सहकार्य बढाना, नवाचार को प्रोत्साहन देना शामिल है.

Back to top button