अमरावती

विविध समस्या को लेकर एमआईडीसी असोसिएशन आक्रामक

कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 9– नांदगांव पेठ एमआईडीसी असोसिएशन ने परिसर की विविध समस्याओं को लेकर कार्यकारी अभियंता से भेंट कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में नांदगांवपेठ एमआईडीसी रोड की दयनीय अवस्था, नालियों की सफाई का अभाव, सर्विस रोड पर हर हो रहे हादसे, स्ट्रीट लाइट का अभाव समेत विविध समस्याओं को हल करने की मांग की गई है. चर्चा के दौरान कार्यकारी अभियंता ने स्ट्रीट लाइट की समस्या तत्काल हल करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी मार्गो की दुरुस्ती, नालियों का गहराईकरण का कार्य भी जल्द करने का आश्वासन दिया.

Back to top button