* उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष कल तय किए जाएंगे
अमरावती/दि. 4– स्थानीय एमआईडीसी असो. की नई कार्यकारिणी का चयन कल 5 फरवरी को दोपहर 4 बजे नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में किया जाएगा. अध्यक्ष पद पर किरण पातुरकर बने रहेंगे. 4 उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और सहकोषाध्यक्ष इस प्रकार 8 पदों पर नियुक्तियां, मनोनयन होगा. बैठक एमआईडीसी स्थित असो. के कार्यालय में होगी.
उल्लेखनीय है कि, एमआईडीसी असो. के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध हुए. पातुरकर सहित सर्वश्री अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, गजानन बारोटकर, कमलेश डागा, बंटी जगमलानी, पुरुषोत्तम बजाज, प्रकाश राठी, परेश राजा, आशीष सावजी, विजय मोहता, अनिल माधोगढिया, सचिन जाधव, अजय पवार, हर्षवर्धन वर्मा, महेश बत्रा का कार्यकारिणी में निर्विरोध चयन हो गया है. कल 5 फरवरी की बैठक में शेष पदाधिकारियों की घोषणा होगी. यह भी बता दे कि, चुनाव अधिकारी के रुप में बालासाहेब देशपांडे, सहायक अधिकारी के रुप में एड. राजेंद्र पांडे और किशोर बेंद्रे ने कामकाज बखूबी देखा.
* चौधरी, सावजी का सत्कार
असो. की रविवार को संपन्न बैठक में बीजेपी नेता पातुरकर को अध्यक्ष पद पर कायम रखने का निर्णय लगभग हो गया है. बैठक में जिला उद्योग केंद्र से उद्योग पुरस्कार प्राप्त समीत खंडेलवाल, अजय चौधरी, प्रीति सावजी का शाल-श्रीफल देकर अभिनंदन किया गया.