
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – अमरावती मोटर मालिक माल वाहतुक असोसिएशन के अध्यक्ष मेराज खान पठान के नेतृत्व में हाल ही में बैठक आयोजित की गई. जिसमें नरेश नागमोते व मालपे को दक्षिण क्षेत्र से जुड़े सभी औद्योगिक क्षेत्र बडनेरा और सातुर्णा एमआईडीसी का काम सौंपा गया.
वराई को लेकर अनेक कार्यकर्ता और मोटर मालिकों ने कमर कसी है. हर परिस्थिति में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार व पुलिस प्रशासन के सहयोग से मोटर मालिक पर वराई का होने वाला अत्याचार खत्म किया जाए. अनेक वर्षों से जारी इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए मोटर मालिक के साथ यूनियन कंधे से कंधा लगाकर काम कर रही है. अमरावती से शुरु किया गया आंदोलन समूचे देश में अनेक संगठनाओं व्दारा किया जा रहा है. राज्य को वराई मुक्त करने का संकल्प लेने का आवाहन मेराज खान पठान ने किया है.इस समय नरेश नागमोते का सत्कार किया गया. इस अवसर पर जी.एम. अली, मुहम्मद अफसर, शकील भाई, उमर दराज खान, मालपे, सत्तार खान, मोटर मालिक असो. के कार्यकर्ता उपस्थित थे.