एमआईडीसी का रिश्वतखोर कर्मचारी गिरफ्तार
![Arrested-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/Arrested-Amravati-Mandal-1-780x470.jpg?x10455)
* एसीबी दल की कार्रवाई
अमरावती /दि. 5– शहर के प्रादेशिक एमआईडीसी कार्यालय में कार्यरत तृतीय श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए पुलिस ने रंगेहाथ पकड लिया. मंगलवार 4 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे के दौरान एसीबी के दल ने यह कार्रवाई की. पकडे गए कर्मचारी का नाम मोतीराम माणिकराव ढोरे (42) है. उसने एमआईडीसी परिसर के सरेंडर किए प्लॉट की रकम दिलवाने के लिए 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
शिकायतकर्ता महिला की बहन के नाम पर नांदगांव एमआईडीसी में प्लॉट है. लेकिन पिता के वैद्यकीय उपचार के लिए पैसों की आवश्यकता रहने से वह प्लॉट सरेंडर कर 9 लाख 30 हजार रुपए तत्काल दिलवाने के लिए सहायक कर्मचारी मोतीराम ढोरे ने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इस कारण संबंधित महिला ने 31 जनवरी को इस बाबत एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की. ढोरे ने पहले 5 हजार रुपए इस महिला से ले लिए थे. पश्चात 10 हजार रुपए पहले लाने और काम होने के बाद 10 हजार रुपए देने की मांग की थी. इस कारण 4 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे एसीबी के दल ने जाल बिछाकर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मोतीराम ढोरे को रंगेहाथ पकड लिया. इस प्रकरण में राजापेठ थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के अधीक्षक मारुती जगताप, अप्पर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपअधीक्षक मंगेश मोहोड के मार्गदर्शन में निरीक्षक भारत जाधव, केतन मांजरे, संतोष तागड, जवान प्रमोद रायपूरे, उपेंद्र थोरात, युवराज राठोड, आशीष जांभोले, शैलेश कडू, उपनिरीक्षक सतीश किटुकले ने की.