अमरावतीमहाराष्ट्र

एमआईडीसी के संपत्ति कर वसूली का मार्ग आसान

जल्द मिलेगे 5 करोड रुपए बकाया

अमरावती/दि.2– मनपा के संपत्ति कर में और 4 से 5 करोड रुपए की बढोत्तरी होने की संभावना है. दो साल से बकाया रहे एमआईडीसी के संपत्ति कर वसूली का मार्ग खुल गया है. एमआईडीसी अध्यक्ष किरण पातुरकर व मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के बीच हुई बैठक में पुराने और निवासी दर से कर वसूली करने का निर्णय लिया गया.
संपत्ति कर की वसूली पुराने दर से ही करने का निर्णय लेते हुए निवासी संपत्ति धारकों से वसूली शुरु की गई. दो साल से एमआईडी के संपत्ति धारकों की मनपा प्रशासन के साथ इस विषय पर चर्चा शुुरु थी. 412 संपत्ति धारक एमआईडीसी में रहने से प्रत्येक ने अलग-अलग समस्या प्रशासन के पास रखी थी. जिसमें प्रमुख रुप से बिजली, सडक और नालों का प्रश्न था. एमआईडीसी अध्यक्ष किरण पातुरकर ने बैठक में कहा कि, उद्योजकों ने संपत्ति कर भरने से इंकार नहीं किया है. मनपा की तरफ से यदि सुविधा उपलब्ध नहीं की गई, तो भी टैक्स अदा करने उद्योजक तैयार है. लेकिन उन्होंने पुराने दर से ही टैक्स अदा करने कहा है. साथ ही सातुर्णा औद्योगिक वसाहत के सामने के मुख्य नवाथे मार्ग के पास का क्षेत्र भी इंडस्ट्रीज झोन के रुप में घोषित है. शशी नगर, श्रीकांत नगर को इंडस्ट्रीयल झोन के रुप में मनपा ने मंजूरी भी दी है. फिर भी इन उद्योजकों को व्यवसायी दर लगाये गये है. उन्हें भी एमआईडीसी उद्योजक के मुताबिक टैक्स लगाने की मांग की गई. मनपा प्रशासन ने उद्योजकों का पक्ष समझा और पुराने दर से ही वसूली करने का निर्णय लिया. इस कारण अब पुराने दर से ही वसूली होने अप्रैल के पहले सप्ताह में शिविर लेने की सूचना दी गई. मनपा को एमआईडीसी से बकाया 4 से 5 करोड रुपए प्राप्त होने की संभावना है. बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. सचिन कलंत्रे अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, पुरुषोत्तम बजाज, डी. के. अग्रवाल, बंटी जगमलानी, प्रकाश राठी, आशीष सावजी, अजय पवार, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शशी नगर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष लाड, मानेकर, देशपांडे उपस्थित थे.

Back to top button