अमरावती

मध्यवर्गीय व्यापारियों को लॉकडाउन में छूट दी जाए

व्यवसायियों ने की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – कोरोना प्रादुर्भाव की पार्श्वभूमि पर लगाए गए शहर में लॉकडाउन में मध्यवर्गीय व्यापारियों व सर्वसामान्य व्यवसायियों को छूट दी जाए ऐसी मांग इन व्यवसायियों ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की. मध्यवर्गीय व सर्वसाधारण व्यवसायियों ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते सर्वसाधारण व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
इन व्यवसायियों ने व्यवसाय के लिए कर्ज लिया था जिसकी किश्त भी चुकाना लॉकडाउन के चलते दुभर हो रहा है. इन व्यापारियों का यह कहना है कि कम से कम सुबह 11 से 5 तक सर्वसाधारण व्यवसायियों को अपने व्यवसाय शुरु रखने की अनुमति दी जाए. इस समय तलखंडे ताई, हर्षवर्धन खोब्रागडे, देवानंद ढोक, सुमीत कलाने, संजय आठवले आदि व्यवसायी उपस्थित थे.

Back to top button