अमरावतीमुख्य समाचार

4 दिनों में 38,958 वाहनों का समृद्धि पर प्रवास

टोल के रुप में 1 करोड रुपए जमा

अमरावती/दि.16 – हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग से 15 दिसंबर तक 4 दिनों में 38,958 वाहनों ने यात्रा की और इससे टोल के रुप में 1 करोड रुपए के करिब राजस्व जमा हुआ है. अगले कुछ दिनों में इस महामार्ग से बडे और भारी वाहन भी यातायात करेंगे. जिससे पूरी संभावना है कि, टोल से मिलने वाला राजस्व बढ जाएगा. यह भी उल्लेखनीय है कि, अभी केवल नागपुर-शिर्डी 520 किमी का पहला चरण शुरु किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 11 दिसंबर को समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का लोकार्पण किया. पहला दिन रविवार होने से और महामार्ग का के्रज रहने से 10 हजार से अधिक वाहन इस मार्ग पर चल पडे थे. दोनों ओर से यातायात भारी रहने की जानकारी है. सोमवार 12 दिसंबर को 6,915 वाहनों की हाईवे पर आवाजाही रही. जिससे एमएमआरडीए को 25 लाख रुपए टोल मिला. मंगलवार 13 दिसंबर को 6,398 वाहन महामार्ग से गुजरे. जिससे 25 लाख 25 हजार रुपए राजस्व प्राप्ति हुई. 14 दिसंबर को 15,645 वाहनों की आवाजाही रहने के साथ 35 लाख रुपए से अधिक टोल प्राप्त होने की जानकारी है. आने वाले दिनों में यह आंकडा निश्चित ही बढेगा. अब एसटी की नागपुर-शिर्डी बस सेवा आरंभ हो गई है. उसी प्रकार निजी ट्रैवल बसें भी शीघ्र ही इस मार्ग से आवागमन करेगी. जिससे वहां यातायात में बढोत्तरी के साथ सरकार के राजस्व में भी बढोत्तरी होगी. गौरतलब है कि, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2 वर्षों में समृद्धि हाईवे से 50 हजार करोड की आमदनी राज्य सरकार को होने का अंदाजा व्यक्त किया था. महामार्ग के निर्माण पर 54 हजार करोड की कुल लागत आई है.

Related Articles

Back to top button