अमरावती

मिहान-इलेवन ने प्राप्त किया मॉर्निंक चषक

स्वराज इलेवन को द्वितीय पुरसकार, मैन ऑफ द मैच खिताब के हकदार बने शिवम

अमरावती / दि.२६ -मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट के अंतिम मैच में मिहान इलेवन अमरावती की टीम प्रथम विजेता रही. तथा भुसावल के स्वराज इलेवन टीम उपविजेता हुई. तथा तृतीय पुरस्कार अमरावती के सहारा इलेवन-११ टीम ने हासिल किया.विजेता टीम को मॉर्निंग क्लब द्वारा ८१ हजार का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी मान्यवरों के हाथें प्रदान कर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के सदस्य हेमंत कालमेघ, राजापेठ पुलिस थाना के थानेदार मनिष ठाकरे, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य बबनराव कुचे, पारिजात रूग्णालय के प्रमुख डॉ.भूपेश भोंड, समाजसेवी छोटू महाराज वसू, तथा चंदूभाऊ खेडकर, संदीप सगणे, मनोज चांदुरकर, बालू चांदुरकर, किशोर शहाडे, गुड्डूभाऊ ढोरे, पिंटूभाऊ देशमुख आदि मान्यवरों के हाथों किया गया. अंतिम टूर्नामेंट के विजेता टीम को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांघिक पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्राप्त राजापेठ पुलिस थाना के थानेदार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनिष ठाकरे का मान्यवरों के हाथों नागरी सत्कार किया गया. शिक्षण महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की १२४ वीं जयंती उत्सव उपलक्ष्य में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कर्मचारी व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्व.वा.मो.उपाख्य दादासाहेब कालमेध व स्व. प्रशांत उर्फ गोटूभाऊ चांदुरकर की स्मृति में मॉर्निंग चषक २०२२ (टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट) का रूरल कॉलेज के मैदान पर १५ दिसंबर से भव्य आयोजन किया गया था. ११ दिनों तक आयोजित इस स्पर्धा में अमरावती विभाग की २४ टीम सहभागी हुई. अंतिम मैच में रोमांचक रहा.

शिवम को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब
संपूर्ण प्रतियोगिता में बेस्ट बैटस्मन का खिताब स्वप्नील उरले तथा बेस्ट गेंदबाज विक्रांत गायगोले का सत्कार किया गया. अंतिम मैच में खेल का बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शिवम देशमुख को मैन ऑफ द मैच और ऑलराउंडर खिलाडी का खिताब स्वप्नील उरले ने प्राप्त किया. मॉर्निंग चषक २०२२ के क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए मैदान की सालभर देखरेख करने वाले एमसीसी क्लब के करण मालवीय, गजानन कलमकर, सूरज अडालकर, कृणाल तिवारी, मनोजभाऊ आदि का सत्कार किया गया. पंच का काम अजिंक्य देशमुख, निलेश नवघरे ने संभाला. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मंगेश मिसाल तथा आभार प्रदर्शन मिलींद पुंड ने किया.

इनका मिला सहयोग
टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सदस्य दिनेश पांडे, विलास श्रीखंडे, महेंद्र जलीत, संदीप सगणे, दीपक वानखडे, नितीन खंडारकर, विजय गरकल, संजय सदावर्ते, दिलीप देशमुख, गुड्डू ढोरे, पिंटू देशमुख, जयंत पैकीने, प्रमोद बोरकर, रवि गणेशपुरे, संजय गुल्हाने, संजय घाणेकर, नितीन बनसोड, आशीष उघडे, राजा राऊत, अनिल क्षिरसागर, शैलेश शिरभाते, जगदिश पानसरे, मंगेध घुटे, श्याम देशमुख, सुशील ठवली, अनिल पवार, निशांत निस्ताने, शैलेश ठाकुर, जितेंद्र विधाते, रणजीत डिक्कर, समीर काले, पराग गुल्हाने, निलेश नवघरे, मनिष देऊलकर, मयूर ढेवले, मिलींद पुंड, योगेश देशमुख, मनिष कुचे, उमेश झिमटे, कुमार हरदुले, स्वप्नील तराल, योगेश गावंडे, गजानन कलमकर, सुमित समर्थ, अनिकेत धोटे, अतिष टाले, नितीन वसू, प्रकाश पाटील, श्रीकांत नागपुरे, स्वप्नील मालवीय, स्वप्नील मोहोड, स्वरूप अढाऊ, राहुल गौरखेडे, बाबू चौधरी, कुशल जाधव, सुधांशू बुरघाटे, चेतन जिचकार, अविनाश बागडे, अभि बुरनासे, सुशील राऊत, अजिंक्य बोके, अमित भुसारी, शुभम देशमुख, शशांक उज्जैनकर, क्षितिज बोंडे, सनी तावरे, विपीन राहाटे, रजत गणवीर, अजिंक्य देशमुख, शंकर राजगुरु, माधव तेलगोटे, ऋषिकेश लांडगे, अभिजीत थेरे, भूषण भांबुरकर, कुणाल तिवारी, मयूर शिरभाते, नितीन खांडे, सौरभ देशमुख, शिरीष अग्रवाल, विक्कल उगवकर, कार्तिक भटकर, अमित शेलके, ऋषि नवघरे, मंगेश मिसाल, प्रवीण तेलखडे, प्रशांत धर्माले, विक्रम वसु, कैलास नवघरे, मंगेश खुपसे, कुशल जाधव, प्रणव इंगोले, अजिंक्य देशमुख, परिमल राऊत, धनंजय गव्हांदे, धनंजय मानकर, दिनेश धकाते, मयूर कदम, मंगेश भारसाकले, अखिलेश भांबुरकर, लोकेश डिंगोलिया, उमेश जयस्वाल, उमेश बावनेर, सुमंगल खत्री, वरूण देशमुख, विजय राऊत, ऋषि केने ने प्रयास किए.

Back to top button