अमरावती

पति-पत्नी का 32 वर्ष बाद ‘मिलन’

चांदूर रेलवे पुलिस व दिव्य करुणा ट्रस्ट की मेहनत रंग लाई

चांदूर रेलवे/ दि.28 – चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के नेकलापुर निवासी पुंडलिक काले का 32 वर्ष पूर्व मानसिक संतुलन बिगड जाने के कारण वे घर से निकल गए थे. भटकते हुए केरल जा पहुंचे. खोज करने के बाद भी उनकी कोई खबर नहीं मिली. आखिर इतने लंबे समय बाद होश आने पर उन्हें केरल की दिव्य करुणा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने चांदूर रेलवे पुलिस की सहायता से उन्हें घर पहुंचाया. उस समय पत्नी के साथ पूरे गांव के लोगों ने नम आँखों से भावभिन्ना स्वागत किया. आखिर 32 वर्ष पूर्व बिछडे पति-पत्नी का अविश्वसनिय परंतु सत्य ऐसा मिलन हुआ.
यहां के नेकलापुर निवासी पुंडलिक शेषराव काले (50) नामक व्यक्ति का 32 वर्ष पूर्व मानसिक संतुलन बिगड गया. जिसके कारण किसी को बगेैर बताये वे घर छोडकर चले गए. परिवार व रिश्तेदारों ने हर जगह खोज करने के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुंडलिक काले का कही पता नहीं चला. परिवार के सदस्यों ने उनके मिलने की उम्मीद छोड दी. उधर पुंडलिक काले भटकते हुए केरल राज्य जा पहुंचे. वहां जिसने जो कुछ दिया वह खाकर और वहां जगा मिली वहां सोकर जिंदगी बिताने लगे. 18 वर्ष पूर्व उनकी केरल के दिव्य करुणा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने देखा. आश्रम में ले जाकर 18 साल तक उनका इलाज कराया. पिछले माह अचानक पुंडलिक को पूरी घटना समझ आयी. उन्होंने अपना नाम पता सबकुछ बताया. तब करुणा ट्रस्ट के स्वयं सेवकों ने 15 दिन पहले चांदूर रेलवे के पूर्व थानेदार विलास कुलकर्णी से संपर्क कर जानकारी दी. तब उन्होंने वह बात सही होने की बताई. उसके बाद ट्रस्ट के स्वयंसेवक टोनी पालिकर, श्रीमती बिंदू, बिना कांजुर केरल के एर्नाकुलम से सीधे चांदुर रेलवे पहुंचे. पुुंडलिक काले को साथ में लेकर पुलिस थाने गए. इसके पश्चात नेकलापुर में पुंडलिक के रिश्तेदारों को जानकारी देकर पुलिस का लष्कर पुंंडलिक के साथ गांव पहुंचा. तब तक पूरा गांव पुंडलिक के स्वागत के लिए खडा था. पूरे 32 वर्ष बाद पति को सामने खडा देखकर पत्नी को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हो रहा था. पत्नी ने पति को तिलक लगाकर औक्षन किया. यह नजारा देखकर वहां उपस्थित हर व्यक्ति की आँखे नम हो गई. यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे के मार्गदर्शन में थानेदार विलास कुलकर्णी, हेडकाँस्टेबल रामेश्वर चव्हाण, शिवाजी घुगे, संदीप शिरसाट, पवन घरडे, पंकज शेंडे, मनोज वानखडे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button