अमरावती/ दि.14– शहर के उच्च शिक्षित व व्यवसायियों से बीसी के नाम पर लाखों रुपए लेने के बाद उन्हें चुना लगाने वाले मिलन पोपट को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 11 मई तक उसकी पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद पुलिस ने मिलन पोपट को अदालत में पेश किया. मामला संगीन होने के कारण अदालत ने गंभीरता से लेते हुए मिलन पोपट को फिर से तारीख बढाते हुए 14 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. अब उसे आज फिर अदालत में पेश किया जाएगा.
शातिर मिलन पोपट ने केवल बीसी धारकों की ही रकम नहीं हजम की बल्कि जिन लोगों से लाखों रुपए कर्ज लिया, उनकी रकम भी डूबा डाली. यह बात पुलिस कस्टडी के दौरान उजागर हुई. मिलन पोपट को लेकर आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की टीम गुजरात गई थी. पोपट ने अमरावती में लोगों को चुना लगाकर जमा की रकम से गुजरात में 30 लाख रुपए का फ्लैट बुक किया था. शहर के बडे-बडे लोगों से 1 प्रतिशत की दर से रकम लेकर वह रकम तीन प्रतिशत ब्याज से बांटी थी. कई लोगों की रकम देना बकाया रहने के बाद भी वह फरार हो गया था. फिलहाल मिलन पोपट के घर की तलाशी ली जाएगी, ऐसा तहकीकात कर रहे अधिकारी ने बताया. मिलन पोपट का एक घर, दुकान और फ्लैट है. इसके अलावा कुछ बैंक खाते भी सिल किये गए है. जल्द ही उसकी प्रापर्टी सील करने की कार्रवाई पुलिस व्दारा की जाएगी.