अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – स्थानीय अंबापेठ गौरक्षण प्रभाग में पन्नालाल बगीचे के पन्नालाल नगर, देवदत्त नगर, बालाजी प्लॉट, श्रीनाथ वाडी, कोल्हटकर कॉलनी, प्रभात कॉलनी, माधव नगर, देशपांडे वाडी शारदा नगर, स्व.वसंतराव नाईक नगर, बजरंग टेकडी,रूईनगर, बजरंग टेकडी, रूईनगर, जर्नादन पेठ, लक्ष्मीविहार, गणेश कॉलनी, गरीब नगर आदि कई क्षेत्रों में घर के सामने बाजू में नाली होने के कारण यह सभी क्षेत्र की साफ सफाई नियमित होनी चाहिए. पन्नालाल बगीचा यह स्लम घोषित परिसर होने से नये बांधकाम पर संपत्ति कर लगाते समय उसमें कुछ प्रमाण में छूट देने, संपत्ति कर पर ब्याज माफ करने, भूतेश्वर चौक के मनपा सार्वजनिक दवाखाना नियमित रूप से शुरू रखने, मजीप्रा ने खोदकर रखा हुआ रास्ते की दुरूस्ती करने आदि विषय पर महानगर पालिका के पूर्व स्थायी समिति सभापति मिलिंद बांबल नेे झोन क्र.2 के सहायक आयुक्त नरेन्द्र वानखडे की भेट लेकर विस्तार से चर्चा की.
इस अवसर पर अनिल काले, शंकर ब्रोंदे, पिंटु ठाकरे, शांताराम देवुलकर, मनोहर छागानी,प्रवीण घुरडे, धनंजय गुडधे, संतोष रौरासे, सुनील तेलंगे, पवन बागडी, राहुल धर्माले, अमित इंगले, मनोज जावरकर, रामेश्वर खरासे, उमेश जवंजाल, रमेश खडसे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.