अमरावती

डॉ.पंजाबराव देशमुख पुतले का दुग्धाभिषेक

किसान आंदोलन के समर्थन में वंचित बहुजन आघाडी भी उतरी

  • रास्ते पर भटकने वाले बच्चों को बांटे दुध के पैकेट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – भारत बंद तथा किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए वंचित बहुजन आघाडी की ओर से भी आज दुग्धाभिषेक आंदोलन किया गया. आंदोलन की शुरुआत में वंचित बहुजन आघाडी के पदाधिकारियों ने पंचवटी चौक स्थित डॉ.पंजाबराव देशमुख के पुतले का दुग्धाभिषेक किया. इसके बाद वंचित के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर भटकने वाले बच्चों को दुध के पैकेटों का वितरण किया.
यहां बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पारित किये गए तीन कृषि कानून को वापिस लेने की मांग को लेेकर पंजाव व हरियाणा के किसान आंदोलन कर रहे है. इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज भारत बंद का ऐलान किया गया था. इस भारत बंद में वंचित बहुजन आघाडी ने भी सहभाग लिया. इस समय वंचित बहुजन आघाडी की ओर से दुध बहाओ आंदोलन किया जाने वाला था, लेकिन ऐन मौके पर दूध बहाव आंदोलन करने की बजाए दुग्धाभिषेक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. वंचित के इस आंदोलन में शैलेश गवई, बाबा गायकवाड, एड.सिध्दार्थ गायकवाड, मयुर गायकवाड, शंकर माटोडे, मदन गायकवाड, आकाश मेश्राम, विद्या वानखडे शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button