अमरावती

सीताराम बाबा की पुण्यतिथि पर दुग्धाभिषेक व श्रृंगार आरती

राधाकृष्ण मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.12 – स्थानीय एकवीरा देवी मंदिर परिसर में संगीतमय श्री रामचरित्र मानस नवाह्न पारायण का आयोजन विगत 2 से 10 जनवरी तक किया गया. श्री 1008 सीतारामदास बाबा की पुण्यतिथि निमित्त आयोजित इस कार्यक्रम का समापन मंगलवार को किया गया.
राधाकृष्ण मंदिर में सीताराम बाबा की कृपा शिष्या सुश्री मंगलाश्री, सुश्री सुधाश्री व माहेश्वरीदेवी की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के बीच बाबा का दुग्धाभिषेक किया गया.
इस अवसर पर भागीरथ पांडे महाराज द्वारा संपूर्ण विधियां पूर्ण की गई. कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रुप में प्रवीण करवा, सुनीता करवा,सरला सिकची,जीजी ठाकुर,राजकुमार टवानी,संगीता टवानी, पूर्व महापौर विलास इंगोले,जुगलकिशोर गट्टाणी,सुरेश रतावा, शिरभाते आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सभी ने सुश्री मंगलाश्री का स्वागत व सत्कार किया.
कार्यक्रम में रुपेश सुशीर, सरिता सुशीर, वंश साहू, कंचन झंवर, सुरेखा राठी, अनुराधा वाडी, किरण मुंधडा, कुसुम कालमेघ, पुष्पा मुंधडा, मीना दोशी, चंद्रकला कांडलकर, इंद्रकांता सुदा, सुकुम कुचे, लक्ष्मी बोरेकर, दुर्गा जाजू,कमला मालाणी, अरुणा राठी, प्रभावती सोनकर, गिरिजा गुप्ता, जसुमती गौरी, जमना छांगाणी, सावित्री कडू, संगीता लड्ढा, कौशल्या टावरी, लीला गोधणकर, मीरा औघड, दीपक कौंडण्य, प्रकाश गुंबडे, ओमप्रकाश चांडक, ओमिशा चांडक, जुगलकिशोर पटेरिया, ओमप्रकाश झंवर आदि उपस्थित थे. प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button