अमरावती

दूध उत्पादक किसान मुख्यमंत्री को भेजेंगे पत्र

राज्य में पुन: दूध आंदोलन होने के आसार

अमरावती/दि.११- बीते कुछ दिनों पहले राज्य में दूध दरबढोत्तरी के लिए भाजपा, रासप, रयत क्रांति, किसान संगठन व दूध उत्पादक किसानों ने आंदोलन किया था. लेकिन दूध उत्पादक किसानों की मांगे मान्य नहीं की गई है. जिसके चलते राज्य में पुन: दूध आंदोलन होने के आसार नजर आ रहे है. पता चला है कि भाजपा और युति दलों की ओर से यह आंदोलन १३ से १९ अगस्त के दरम्यान किया जाएगा. राज्य के लगभग ५ लाख दूध उत्पादक किसान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दूध दरबढ़ोत्तरी के संबंध में पत्र लिखेंगे यह जानकारी पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने दी है. यहां बता दें कि हाल की घडी में दूध उत्पादक किसानों की हालत काफी दयनीय है. दूध को केवल १६ रुपए लीटर भाव है. इसीलिए दूध को ३० रुपए, गाय के दूध को प्रतिलीटर १० रुपए, दूध पावडर निर्यात को ५० रुपए अनुदान देने की मांग भाजपा और मित्र पक्षों की है.

Related Articles

Back to top button