अमरावती/दि.13– स्थानीय रेल्वे स्टेशन के सामने मंगलवार की रात 9.30 बजे के आसपास दुपहिया पर सवार होकर जा रहे दूध विक्रेता को बीच राह में रुकवाकर उस पर चाकू से हमला किया गया. साथ ही उसके पास से 4 हजार रुपए नगद छीन लिये गये. इस हमले में वडगांव माहुरे निवासी सर्वेश राजेंद्र कालभोर नामक दूध विक्रेता बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक सर्वेश कालभोर रोजाना ही गांव से दूध लाकर अमरावती में बेचने का काम करता है. मंगलवार की रात 9.30 बजे के आसपास दूध की विक्री होने के बाद वह हमेशा की तरह अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर अपने गांव जाने के लिए निकला था. तभी रेल्वे स्टेशन के सामने 4 से 5 लोगों ने अचानक उसे रुकवाया और डराते-धमकाते हुए उस पर चाकू से हमला किया. साथ ही अज्ञात आरोपियों ने सर्वेश के पास से 4 हजार रुपए जबरन छीन लिये. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले. इस घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरुण पडोले ने सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बुरी तरह से घायल सर्वेश कालभोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले ने भी पहुंचकर सर्वेश कालभोर का हालचाल जाना.