‘मिलेनियम पार्क’ नई अमरावती का संपूर्ण सुविधायुक्त कमिर्शियल कॉम्प्लेक्स
संचालक शिरीष अग्रवाल ने दी जानकारी
* कहा-ग्राहकों को एकही छत के नीचे मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं
* 2026 में पूरा होगा पहले फेज का काम
अमरावती/दि.13– अमरावती शहर का विकास बडी तेजी से हो रहा है. शहर में नागपुर-वलगांव रोड, कठोरा रोड, पोटे पाटिल स्क्वायर क्षेत्र का इलाका है जिसे नई अमरावती इस क्षेत्र से नाम से जाना जाता है, इस क्षेत्र को पांच वर्ष में होने वाले विकास को ध्यान में रखते हुए सिटी इंफायर इंफ्रा (सीईआई ग्रुप के माध्यम से पहली संयुक्त पर चार लोग मिलकर मिलेनियम पार्क परियोजना पर काम कर रहे हैं, ऐसी जानकारी ग्रुप के प्रमुख तथा मिलेनियम पार्क के संचालक शिरीष अग्रवाल ने दी.
अग्रवाल ने बताया कि, दो चरणों में इस परियोजना का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले चरण का काम आठ माह पहले शुरू किया गया था, जो 2026 में पूरा हो जाएगा, जबकि दूसरे चरण का काम को पूरा करने के लिए 2027 तक का समय रखा गया है. राजस्थान के मूल निवासी शिरीष अग्रवाल ने बताया कि वे वर्ष 2005-06 से निर्माण कार्य क्षेत्र से कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जुड़े हैं तथा अब तक तीन प्रोजेक्ट का काम सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, लेकिन मिलेनियम पार्क इनका सबसे बड़ा तथा है.
अग्रवाल ने बताया कि मिलेनियम पार्क प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए चार वर्ष पहले से ही विचार चल रहा था, लेकिन साधन सुविधा तथा सपने को साकार करने के लिए जो-जो आवश्यक था, उसे प्राप्त करने में समय लगा, वर्तमान में प्रोजेक्ट का काम तेज गति से रहा है. और पहले चरण का निर्माण कार्य 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा, ग्राहकों को कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इस बारे में मिलेनियम पार्क के संचालक अग्रवाल तथा एक अन्य सहयोगों गिरीश नागपुरे ने बताया कि पूरी तरह से कमर्शियल इस प्रोजेक्ट में मुंबई, पुणे में दी जाने वाली सुविधाएं दी जाएंगी.
यह पूछे जाने पर कि आपने इसी क्षेत्र को क्यों चुना? तो इस पर दोनों ने बताया कि जिस क्षेत्र में प्रोजेक्ट का काम चल है, वह क्षेत्र आने वाले दिनों में बड़ी तेजी से आगे बढ़ेगा. उच्च मध्यम वर्गीय तथा बहुत अच्छी आर्थिक लोगों के लिए यह क्षेत्र सबसे ज्यादा पसंदीदा हो जाएगा. अग्रवाल ने चर्चा के दौरान बताया कि मिलेनियम पार्क प्रोजेक्ट अमरावती के लिए मील का पत्थर बनेगा. मिलेनियम पार्क के पहले चरण का काम पूरा होते-होते दूसरे का काम शुरू किया जाएगा. ग्रीन डिजाइन प्रोजेक्ट का पालन करते हुए बनाए जा रहे इस कमर्शियल में सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. पांच मंजिला इस कार्मशियल कॉम्लेक्स में घोटे तथा बड़े सभी तरह के गाले बनाएं जा रहे हैं. यहां तेज गति वाले पांच लिफ्ट समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
भविष्य में जनसंख्या की दृष्टि तथा नई अमरावती के मुख्य चौक के रूप में विकसित होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रुप ने संयुक्त प्रकल्प के लिए अमरावती को चुना है. अग्रवाल तथा नागपुरे ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से विकसित किए जाने इस कार्मशियल में कॉम्प्लेक्स में इतनी सुविधाएं दी जाएंगी कि एक बार आने के बाद उसे किसी भी बात के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पार्किंग की अच्छी सुविधाओं समेत व्यापारिक दृष्टि हर सुविधाओं से शॉपिंग कांप्लेक्स को लैस किया जाएगा. अग्रवालको तथा नागपुरे ने बताया कि हमारा प्रयास यही होगा कि, मिलेनियम पार्क में आने वाला ग्राहक बार-बार यहां आने के बारे में सोचे और साथ ही अपने आसपास के लोगों से कहें कि मिलेनियम पार्क से बेहतर कुछ भी नहीं.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अग्रवाल ने गोविंद विला, आरंभ, गोल्डन लिव प्रोजेक्ट के लिए काम किया है, लेकिन मिलेनियम पार्क का प्रोजेक्ट सबसे बड़ा है, इसलिए इसे संयुक्त रूप से चार गृहनिर्माण क्षेत्र से जुड़े लोग तैयार कर रहे हैं और दो वर्ष बाद जब यह मिलेनियम पार्क बनकर तैयार होगा तो अमरावतीवासी कहेंगे कि यह तो अमरावती का सबसे ज्यादा सुविधायुक्त कार्मशियल काम्प्लेक्स है.