अमरावती/दि.4-जिला परिषद को वेबसाइट की सुविधा देने वाली मस्तीफ कंपनी के साढ़े तीन लाख का बिल बकाया होने से गत तीन महीने से मिनी मंत्रालय की वेबसाइट बंद होने के कारण महत्वपूर्ण ऑनलाईन काम भी रुक गए हैं.www.zpamravati.gov.in यह वह वेबसाइट है. कोरोना काल में जिला परिषद में भीड़ न हो, इसलिए वेबसाइट के माध्यम से काम करने का प्रयास करने वाले नागरिकों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है.
डिजिटल युग में जिला परिषद की वेबसाइट तीन महीने से बंद रहना यह गंभीर बात होने की संतप्त प्रतिक्रिया सर्वसामान्यों ने दी है. वेबसासइट बंद रहने से जिला परिषद की अपडेट जानकारी भी नागरिकों को नहीं मिल पाने से नागरिक संताप व्यक्त कर रहे हैं. नागरिकों के रोष को देखते हुए नयी वेबसाइट तैयार करने की प्रक्रिया शुरु किए जाने के साथ ही इस महीने में नई वेबसाइट कार्यान्वित होने की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग के विशाल बिघे ने दी है.
शासन ने प्रत्येक विभाग की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई है.