अमरावती

मनपा स्कूलों के लिए मिले लाखों रुपए गये वापिस

ऑनलाइन प्रणाली में दिक्कतों का असर

अमरावती /दि.3– महानगरपालिका की स्कूलों के लिए शासन से अनुदान मंजूर हुआ. लेकिन संबंधित सॉफ्टवेअर के ऑनलाइन प्रणाली में तांत्रिक दिक्कतों के कारण संबंधित अनुदान मनपा को प्राप्त ही नहीं करते आया, जिससे मनपा स्कूलों के लिए मिले लाखों रुपए शासन के पास वापिस चले गये है. अब इस निधि के लिए ऑफलाइन पद्धती से प्रयास किये जा रहे है. ऐसा मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक ने बताया.
महानगरपालिका व अन्य स्थानीय निकाय संस्थाओं की स्कूलों के लिए शासनस्तर पर अनुदान दिया जाता है. इसके लिए पब्लिक फायनान्स मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण की जाती है. निधि की मांग करना, मंजूर निधि का वितरण यह प्रक्रिया भी इसी सॉफ्टवेअर के माध्यम से पूर्ण की जाती है. इसी सॉफ्टवेअर के माध्यम से मनपा की स्कूलों के लिए 6 लाख रुपए का अनुदान मंजूर हुआ था. यह निधि 31 मार्च से पहले निकालना बंधनकारक था. लेकिन संबंधित ऑनलाइन प्रणाली किसी को समज में ही नहीं आई. इसमें कई तांत्रिक दिक्कतें निर्माण हुई. जिससे 31 मार्च तक संबंधित निधि मनपा के खाते में वर्ग करने में मनपा प्रशासन नाकाम हो गया. जिससे यह निधि शासन को वापिस चला गया. अब मनपा प्रशासन द्बारा संबंधित निधि वापिस प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन रुप से प्रयास किये जा रहे है. इसमें प्रशासन इतना सफल होता है, यह देखना है.

Related Articles

Back to top button