अमरावती

तरबूज की खेती से लाखों रुपए का मुनाफा

जवर्डी के किसान शिवबा काले की सफल खेती

परतवाड़ा/दि.1 – वर्तमान दौर में खेती बाड़ी यह फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं, यह बताना मुश्किल है. प्राकृतिक आपदाओं तो कभी बाजार दरों का परिणाम भी खेती उत्पादन पर हमेशा दिखाई देता है. अचलपुर तहसील के जवर्डी के किसान, कृषि उपज बाजार समिति के संचालक व ग्रामपंचायत सरपंच शिवबा काले ने जवर्डी परिसर में अपने ढाई एकड़ खेत में आधुनिक तकनीकी से तरबूजों की खेती कर साढ़े चार लाख रुपयों का मुनाफा कमाया.
यहां बता दें कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते वर्तमान दौर में खेतीबाड़ी करना काफी मुश्किल साबित होगा. इस वर्ष खरीफ के साथ-साथ हाल ही में बेमौसम बारिश व अतिवृष्टि के चलते रबी की फसल भी चौपट हो गई. जिससे किसानों को नुकसान हुआ है. प्राकृतिक आपदाओं व कोरोना से निर्माण हुई स्थिति से किसान पूरी तरह से टूट चुके हैं. लेकिन इस हालात में भी किसान शिवबा काले ने प्रायोगिक तौर पर खेती करने का निश्चय करते हुए तरबूज की खेती करते हुए भरपूर उत्पादन लिया है. काले ने तकनीकी पध्दति से तरबूजों का उत्पादन लेने का नियोजन करते हुए 1 लाख 47 हजार 500 रुपए खर्च किये. 63 टन तरबूज का उन्होंने साढ़े आठ रुपए,8 टन तरबूज 7 रुपए प्रति दर से बेचकर 4 लाख 4 हजार रुपए का मुनाफा तरबूज की खेती से प्राप्त किया. परंपरागत खेतीबाड़ी को तिलांजलि देते हुए तरबूजों का उत्पादन करना शिवबा काले के लिये फायदेमंद साबित हुआ.

Related Articles

Back to top button