विवि में विद्यार्थी कल्याण के करोडों रूपये अखर्चित
कुलगुरू के कामकाज को लेकर प्रा. दिनेश सूर्यवंशी नाराज
-
ऑनलाईन शुल्क वापिस करने की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद के सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि, विद्यापीठ में विविध शीर्ष अंतर्गत विद्यार्थी कल्याण हेतु करोडों रूपये खर्च किये जाते है. किन्तु इस बार विद्यार्थी कल्याण पर कोई खर्च नहीं किया गया है और करोडों रूपयों की निधी अखर्चित पडी है. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के मुताबिक विद्यापीठ का सालाना बजट १३० करोड रूपयों का है और इसमें कई पदों में रहनेवाली निधी को आवश्यकतानुसार किसी अन्य मद में खर्च करने का अधिकार विद्यापीठ को होता है. इस वर्ष मार्च माह में खर्च का नियोजन किया जाना था, जो लॉकडाउन घोषित होने की वजह से प्रलंबित पडा रह गया. इस संदर्भ में अप्रैल माह में पत्र देकर तथा जून माह में स्मरणपत्र देकर कुलगुरू को आपात व विशेष बैठक बुलाने का सुझाव दिया गया था. साथ ही बीच में हुई एक बैठक में संबंधित विषय को एजेंडा पर लेने का निवेदन किया गया था. किन्तु उन्होंने इस विषय की ओर बिल्कूल ध्यान नहीं दिया. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी के मुताबिक इस समय विद्यार्थी कल्याण के लगभग ४५ करोड रूपये अखर्चित पडे है. विद्यापीठ से संबंधित लगभग सभी विद्यार्थी सामान्य परिवारों से वास्ता रखते है और उनके प्रवेश व शैक्षणिक खर्च सहित विद्यार्थी उपक्रम पर रकम खर्च होना अपेक्षित है, लेकिन बावजूद इसके कुलगुरू द्वारा इस विषय को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जो काफी वेदनादायी है. साथ ही प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने यह भी स्पष्ट किया कि, वे इस विषय को लेकर कुलपति के पास नहीं जायेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही इस विषय को हल करने का प्रयास करेंगे.