* लवजिहाद की कथित घटना का मामला
* बजरंग दल और विहिप पर भी कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.12 – शहर और जिले के कथित लवजिहाद मामले में सांसद नवनीत राणा तथा राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे पर कार्रवाई की मांग ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) ने आज दोपहर पुलिस आयुक्त को निवेदन देकर की. उन्होंने बजरंग दल और विहिप के नेताओं पर भी मुस्लिम समाज को कथित रुप से बदनाम करने के कारण उन पर भी जोरदार कार्रवाई की मांग की. एमआईएम ने आरोप लगाया कि, पुलिस ने मुस्लिम समाज के कई युवकों पर एक तरफा कार्रवाई की हैं. ऐसे ही उक्त दोनों नेताओं और भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, विहिप, बजरंंग दल के लोगों पर भी कार्रवाई करने की गुहार पुलिस आयुक्त से लगाई गई हैं.
निवेदन देते समय अब्दूल नाजीम अब्दूल रउफ, सलाउद्दीन खान, एकबाल भाई, अनीस खान, अहमद शाह, जकीमुल्ला, नजिम सुफी साहब, अ. हमीद, हाजी फहीम साहब, डॉ. जाहेद नय्यर, अ. रफीक, शब्बीर खान, मो. आसिफ, सलमान खान, जाकीर खान, सैयद अरशद, शेख नदीम, मोकामरान, शेख रिजवान, एहफाज अहमद, समद अहमद, शेख आबीद, शेख जुनेद, शेख सोहेल, अजमत खान, अय्याज खान, समीर काजी, समीर भाई, अ. राजीक, मो. अकील पहलवान, अफजल हुसैन, शेख इमरान, अजीज खान, मो. अनस, सै. आसिफ, रहमान खान, शहजाद खान, सद्दाम खान, शहबाज खान, मो. जाकीर, मुजाहिद, ऐहसान खान, मो. दानिश, शेख मोहसीन, जुनेद खान, अरबाज खान, शादाफ खान, सोहेल खान, तनवीर खान, फरहान खान आदि अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता इस समय हाजिर थे.
इससे पहले कांग्रेस और मुस्लिम लीग तथा समाजवादी पार्टी ने भी नवनीत राणा पर कार्रवाई की मांग की हैं.