अमरावती

जनांदोलन करेगी एमआयएम

शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान की ऐलान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – जिले में लॉकडाऊन का प्रखरता से विरोध किया जा रहा है. अब एमआयएम संगठन ने भी लॉकडाऊन का विरोध जताना शुरु किया है. एमआयएम शहराध्यक्ष सलाउद्दीन खान ने लॉकडाउन के विरोध में जन आंदोलन करने का ऐलान किया है.
इस संबंध में एमआयएम शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान ने बताया कि शहर व जिले में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. एमआयएम संगठन व्दारा पूरी तरह से लॉकडाउन का विरोध किया जा रहा है. एमआयएम पार्टी इस लॉकडाउन को लेकर जन आंदोलन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का यह फैसला पूरी तरह से तानाशाही वाला है. इस फैसले से गरीबों पर भी भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. इसलिए यह लॉकडाउन जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए.

Back to top button