पिछले तीन सप्ताह से बंद खदान व क्रशर पुन: शुरु किए जाए
खदान व क्रशर ऑनर्स असो. की विधायक राणा से मांग
अमरावती/दि.5 – हाल ही में निलेश चौरसिया की खदान पर अवैध उत्खनन और अतिरिक्त जिलेटीन के मामले में विधायक रवि राणा व्दारा विधानसभा में मुद्दा उठाया गया था. उसके पश्चात इस मामले की रिपोर्ट माइनिंग विभाग और जिलाधिकारी के पास पहुंच चुकी है. निलेश चौरसिया के कारण अमरावती के सभी स्टोन क्रशर विगत तीन सप्ताह से बंद है. जिसका परिणाम शहर के विकास पर हो रहा है. खदान व क्रशर बंद होने से मजदूरों पर भूखों मरने की नौबत आन पडी है. जिसमें तत्काल खदान व क्रशर पुन: शुरु किए जाए ऐसी मांग अमरावती खदान व क्रशर ऑनर्स असो. व्दारा विधायक रवि राणा से की गई.
असोसिएशन व्दारा इस आशय का निवेदन विधायक रवि राणा को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि इस मामले में निलेश चौरसिया पर कार्रवाई निश्चित की जाए किंतु बंद खदान व क्रशर पुन: शुरु किए जाए क्रशर व खदान बंद होने से शहर के विकास पर असर हो रहा है वहीं मजदूरों पर भी भूखे मरने की नौबत आ रही है. जिसमें तत्काल खदान व क्रशर पुन: शुरु किए जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय खदान व क्रशर असो. अध्यक्ष अरुण पडोले, मुकेश खत्री, राजू कासट, अशोक बसेरिया, पंकज दायमा, विजय खंडेलवाल, अमित पांडे, शंकर राजगुरे उपस्थित थे.