अमरावतीमहाराष्ट्र
सुअर सामने आने से मिनी बस पलटी, 15 घायल
भातकुली से दर्यापुर मार्ग के आसरा ग्राम की घटना
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-4-copy-51.jpg?x10455)
अमरावती /दि.11– तेज रफ्तार से दौड रही मिनी बस सोमन सुअर आने से चालक का संतुलन बिगडने के कारण पलटी हो गई. यह घटना सोमवार की रात 9.30 बजे के दौरान भातकुली से दर्यापुर मार्ग पर आसरा ग्राम के पास घटित हुई. इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गये. उन्हें अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती का एक परिवार और उनके रिश्तेदार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए अकोट गया था. समारोह निपटने के बाद मिनी बस से अमरावती आते समय आसरा गांव के पास अचानक सामने सुअर आने से चालक का संतुलन बिगड गया और मिनी बस पलटी हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसरा के नागरिकों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बस में फंसे नागरिकों को बाहर निकालकर उन्हें उपचार के लिए अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया. इस घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई है.