
* फ्लैट संस्कृति की वजह से गुढी की उंचाई घटी
अमरावती /दि.29– साढे तीन मुहूर्त में से एक रहनेवाले पाडवा के शुभ मुहूर्त पर महाराष्ट्र में हर घर में गुढी स्थापित की जाती है और गुढी का पूजन कर नववर्ष का स्वागत किया जाता है. पहले के जमाने में उंची से उंची गुढी स्थापित करने की मानों प्रतिस्पर्धा हुआ करती थी, परंतु अब फ्लैट संस्कृति के आ जाने की वजह से गुढी की उंचाई कम हो गई है. साथ ही अब बाजार में रेडीमेड मिनी गुढी भी विक्री हेतु उपलब्ध होने लगी है. जिनकी कीमत 60 रुपए से 300 रुपए के आसपास होती है. इस बार मिनी गुढी की मांग में 20 फीसद का इजाफा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि, रेडीमेड गुढी कम से कम जगह में स्थापित की जा सकती है. जिसके चलते छोटी लकडी, छोटा कलश, नक्षीदार काडी व उस पर नाजूक सजावट रहनेवाली मनमोहक गुढी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है. ऐसी छोटी-छोटी गुढीयां इस समय बाजार में विक्री हेतु उपलब्ध है. जिसमें सबसे छोटी गुढी कम से कम 60 रुपए में और फिर आकार के अनुसार थोडी बडी गुढी 300 से 350 रुपए के दाम में मिल जाती है. गुढी हेतु विविध प्रकार के कपडे भी बाजार में विक्री हेतु उपलब्ध हो चुके है. जिसके तहत खण का कपडा और पैठनी की ओर महिलाओं का आकर्षण अधिक है. 20, 28 व 36 इंच स्वरुप वाले कपडे छोटी व बडी गुढी के लिए उपलब्ध है. जिनकी कीमत 200 से 400 रुपए तक है.
* पारंपरिक गुढी का भी आकर्षण
बाजार में पारंपरिक सजावट की गई नाविण्यपूर्ण रंगबिरंगी गुढी विक्री हेतु उपलब्ध है. साहित्य खरीदी करने हेतु नागरिकों की भीड शहर के बाजारों में दिखाई दे रही है. जिसके तहत मोची गली, जवाहर गेट, अंबा देवी मंदिर परिसर, राजापेठ, नवाथे, राजकमल चौक व इतवारा बाजार परिसर में छोटी-बडी रेडीमेड गुढी की दुकाने सज गई है. जहां पर अच्छी-खासी ग्राहकी का दौर चल रहा है.