अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य में मिनी लॉकडाऊन!

सुबह ५ से रात ११ बजे तक जमावबंदी.

अमरावती/दि. ८-

(कहीं पर भी ५ व ५ से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे)
* रात ११ से सुबह ५ बजे तक नाईट कर्फ्यू.
* केवल अत्यावश्यक कारणों के लिये ही बाहर निकलने की अनुमति.
* सरकारी कार्यालयों में बिना पूर्व व लिखीत अनुमति के प्रवेश नहीं, मुख्यालयों के साथ सभी बैठकेंहोंगी ऑनलाईन.
(कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिये कहा जायेगा.)
* निजी कार्यालयों में अधिकतम ५० फीसद कर्मचारी रह सकेंगे उपस्थित.
(कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के साथ अलग अलग शिफ्टों में बांटना होगा.)
* केवल दोनों टीके लगा चुके कर्मचारियों को ही कार्यालयों में उपस्थित रहने की होगी अनुमति.
* विवाह समारोह सहित सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में केवल ५० लोगों की उपस्थिति को छूट.
* अंतिम संस्कार में केवल २० लोग रह सकेंगे उपस्थित.
* स्कूल कॉलेज व कोचिंग क्लास १५ फरवरी तक रहेंगे बंद.
(केवल १० वीं और १२ वीं की कक्षाओं से संबंधित गतिविधियों को अनुमति.)
* शैक्षणिक संस्थाओं के प्रशासकीय कामों के लिये रहेगी उपस्थिति की छूट.
* स्विमिंग पुल, जिम, स्पा, वेलनेस सेंटर व ब्यूटी सलून अगले आदेश तक पूरी तरह बंद.
* हेअर कटींग सलून में ५० फीसद की अनुमति, रात १० से सुबह ७ बजे तक रहेंगे बंद.
* क्रीडा स्पर्धाओं के लिये भी कडे प्रतिबंध,
(शहर व जिल्हा स्तर पर किसी क्रीडा आयोजन को अनुमति नहीं.)
(दर्शकों के बिना होगा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओ का आयोजन.)
* मनोरंजन पार्क, म्यूझियम व पर्यटन स्थल अगले आदेश तक रहेंगे बंद.
* शॉपिंग मॉल व कॉम्प्लेक्स को ५० फीसद क्षमता के साथ काम करने की अनुमति.
(रात १० से सुबह ८ बजे तक रहेंगे बंद, सभी कर्मचारियों का टीकाकरण होना जरूरी)
* रेस्टोरेंट व होटेल मे भी ५० फीसद ग्राहकों की उपस्थिति को अनुमति, केवल टीकाकरण करा चुके लोगों को ही मिलेगा प्रवेश.
* टॉकीज व नाट्यगृह में ५० फीसद अनुमति के साथ काम की छूट
* सार्वजनीक व निजी यात्री वाहनों में केवल टीका लगवा चुके लोगों को ही यात्रा की अनुमति.
* बाहरी राज्यों से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियो को टीकाकरण के साथ ही कोविड टेस्ट करनाा जरूरी.
विदेशों से आनेवाले यात्रियों की केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशानुसार होगी जांच.
राज्य के मुख्य सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने जारी की नई अधिसूचना.
अधिसूचना पर आज से ही होगा अमल, अब राज्य कड़े प्रतिबंधों के साये में.

Related Articles

Back to top button