अमरावती

मिनी बाजार ने छात्रों को सिखाई मैनजमेंट स्किल

ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय के कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट विभाग का आयोजन

अमरावती/दि.12- ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने बुधवार को मिनी बाजार का आयोजन किया था. एक्सीबिशन-कम सेल की तर्ज पर आयेाजित इस उद्योजकता एवं व्यापारिक क्षमता बढाने वाले मिनी बाजार के माध्यम से छात्रों में मैनेजमेंट के गुर सीखे.

ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन शॉपिंग को बढावा मिले, यह संदेश देते हुए छात्रों ने विविध वस्तुओं के स्टॉल लगाये. मिनी बाजार की संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा के हाथों उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष देवदत्त शर्मा, गोपाल राठी, अशोक अग्रवाल एवं प्रकल्प राठी प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे आदि उपस्थित थे. भूतपूर्व अध्यक्ष अशोक राठी ने भी अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का हौसला बढाया. पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी एवं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के जिलाध्यक्ष सुनील खराटे ने भी छात्रों का प्रोत्साहन बढाया. विद्यार्थियों ने विविध प्रकार की वस्तुओं का स्टॉल लगाया. इस आयोजन से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त हुआ. उन्हें अकाउंटेंसी मैनेजमेंट यह सब प्रैक्टिकली जानने का मौका मिला. मिनी बाजार में क्रिएटिव आइटम्स, लेजर प्रिंटिंग, सैंडविच, जामुन ज्वेलरी, नवरात्रि ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, बुक्स, स्टेशनरी, साडियां, कुर्ती, दुपट्टे और हैंडलुम के स्टॉल लगाए थे. जिसका शहरवासियों ने भरपूर लाभ लिया. यह आयोजन डॉ. शैला निबजिया ने प्राचार्य दीपक धोटे एवं विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराव के मार्गदर्शन में किया. आयोजन समिति में गायत्री मोहता, सागर रायचुरा, पूजा राठी का समावेश रहा. विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टॉल लगाए. साथ ही इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उद्घाटन के अवसर पर विभाग के डॉ. गिरीश डागा, प्रो. मिनल भुप्तानी, पूजा मोहता, नेहा फांजे, श्रद्धा उपाध्याय, दीपा मद्धे, ममता मेहता, अर्चना खारकर उपस्थित थे. विभाग के हर्षल इंगले, कल्पेश भट और कोकिला माहुरकर समेत सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे. पूरे दिन में करीबन 500 से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी को भेंट देकर छात्रों का उत्साह बढाया.

Related Articles

Back to top button