* खेल उपसंचालक संतान व्दारा जानकारी
अमरावती/दि.29- महाराष्ट्र राज्य मिनी ओलम्पिक अंतर्गत धनुर्विद्या स्पर्धा आगामी 5 जनवरी से अमरावती में विभागीय खेल संकुल में आयोजित किए जाने की जानकारी खेल उपसंचालक विजय संतान ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने बताया कि, चार दिवसीय स्पर्धा हेतु अमरावती में आर्चरी के 97-97 लडके-लडकियां यहां पधार रहे है. इनके अलावा अम्पायर, तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक तथा प्रबंधक ऐसे 292 खिलाडी व अधिकारी स्पर्धा में सहभागी हो रहे है. यह स्पर्धा राज्य शासन के युवा व खेल मंत्रालय ने आयोजित की है. अमरावती में आयोजन का जिम्मा विभागीय समिति को दिया गया है. जिसमें संभागीय आयुक्त से लेकर खेल उपसंचालक, खेल अधिकारी और जिलाधिकारी भी सहभागी है. संतान के साथ पत्र परिषद में विजय खोखले, शिरीष टोपरे, प्रमोद चांदूरकर और अन्य उपस्थित थे.
* 22 वर्षो बाद आयोजन
संतान ने बताया कि, मिनी ओलम्पिक का आयोजन 22 वर्ष पश्चात हो रहा है. जिसमें खेल के 40 प्रकार रखे गए है. अमरावती धनुर्विद्या का माहेर कहलाने लगा है. इसलिए धुनर्विद्या की प्रतियोगिता यहां नववर्ष के प्रथम सप्ताह में रखी गई है. अमरावती के अनेक धनुर्धर राज्य स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.
* कल सवेरे मशाल निकलेगी
खेलों की मशाल कल 30 दिसंबर की सुबह 8 बजे अमरावती से निकाली जाएगी. जो पुणे के बालवाडी में मुख्य स्पर्धा केंद्र तक पहुंचेगी. पुणे के लिए प्रस्थान करने से पूर्व मशाल लेकर प्रसिद्ध खिलाडी और अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं रैली के रुप में नगर के प्रमुख रास्तों से जाएंगे. विभागीय खेल संकुल मोर्शी रोड से मान्यवरों के हस्ते मशाल यात्रा सवेरे ठीक 8.30 बजे शुरु होगी. इर्विन चौक, जयस्तंभ, श्याम चौक, राजकमल, राजापेठ, नवाथे, साईंनगर चौक होते हुए बडनेरा पहुंचेगी. आरडीआईके महाविद्यालय से अकोला की तरफ आगे प्रस्थान करेगी. अनेक शालाओं और कॉलेजस के विद्यार्थियों के साथ खेल संगठन के पदाधिकारी एवं प्रसिद्ध खिलाडी मशाल यात्रा में शामिल होंगे.