दर्यापुर/दि. 20– वलगांव से संतरा लेकर खोलापुर-दर्यापुर मार्ग से अंजनगांव की ओर जा रहे मिनी ट्रक का लखापुर फाटे के पास अचानक टायर फूटने से मिनी ट्रक पलट गया. जिसमें ट्रक में बैठे 16 मजदूर घायल हो गये. यह घटना 18 सितंबर की शाम को घटी. दुर्घटना की वजह से यातायात व्यवस्था बिगडी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम मिनी ट्रक संतरा व मजदूरों को लेकर अंजनगांव की ओर जा रहा था. संतरे के कैरट पर 20 मजदूर बैठे थे. लखापुर फाटे के पास अचानक ट्रक का टॉयर फुटने से ट्रक पलट गया. जिसमें 16 मजदूर घायल हुए. घायलों में संतोष सुधाकर फरकुंडे (40), अक्षय देवानंद दांडगे (27), निखिल संजय राउत (19), मोज अशोक दांडगे (28), अविनाश ज्ञानेश्वर कुरम (24), हितेश ईश्वरदास दांडगे (27), सक्षम सुधाकर दांडगे (20), अमोल गजानन राउत (25) प्रवीण गजानन धारपवार( 23) सभी पथ्रोट, गोपाल किशन मरसकोल्हे (22) , सीमा आमलला वर्धे (19), अंबिका प्यारेलाल कावरे (19) तीनों ही शिनवाडा, सुखदेव नंदू पंदरम (25),सजनी नामदेव सकाम (19)दोनों ही कोपीठाणा, हिरवंती नकर उईके (16, हिरादेवी), सै. अकबर सै. कासम (48कापुसतलनी) आदि का समावेश है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना मदद कक्ष के राहुल भुंबर घटनास्थल पर पहुंचे और अपने सहयोगियों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस द्बारा उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया. वहीं जिले के सांसद बलवंत वानखडे भी घायल मजदूरों से मिलने उपजिला अस्पताल पहुंचे.