मीनाक्षी ज्वेलर्स में कम से कम मेकिंग चार्ज

अमरावती/दि.08-संकेत खंडेलवाल और सुलभ खंडेलवाल द्बारा संचालित जयस्तंभ चौक के पास स्थित खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वलेर्स में सोने औरर चांदी के गहनों की विशाल रेंज उपलब्ध होने से धनतेरस के लिए बडे प्रमाण में आर्डर्स प्राप्त हुए हैं. महिलाओं ने यहां सबसे कम मेकिंग चार्ज रहने से गहनों के आर्डर दिए है. धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में वे डिलेवरी प्राप्त करेगी. खंडेलवाल ज्वेलर्स में दिवाली धनतेरस के मौके पर जोरदार ऑफर्स दिए गये हैं. इंडिया ज्वेलरी शॉपिंग 2023 अंतर्गत रोज उपहार जीतने का अवसर भी यहां उपलब्ध है. संकेत और सुलभ खंडेलवाल ने बताया कि सोने की अग्रिम बुकिंग की जा रही है.
आधुनिक शोरूम मेंं नैकलेस, चेन,चूडिया, मंगलसूत्र, अंगूठी और सोने व चांदी के सभी आभूषण उपलब्ध है. ठुसी का चलन दोबारा चल निकला हैं. विविध प्रकार की ठुसी उपलब्ध है. राशि रत्न भी खरीदी कर सकते हैं. सभी प्रकार के जेवर ग्राहकों को योग्य रेट में उपलब्ध है. खंडेलवाल ने दिवाली के मौके पर स्वतंत्र स्टरलिन कलेक्शन काउंटर की जानकारी देते हुए बताया कि इससे ग्राहकों को नवीनतम डिजाइनर गहने, मूर्तियों की खरीदी सुलभ होगी. चांदी के गिफ्ट आर्टीकल भी बडी रेंज मेें खंडेलवाल मीनाक्षी ज्वेलर्स में उपलब्ध हैं. शोरूम की सुंदर सजावट भी की गई है. जयस्तंभ चौक पर वाहन से उतरते ही ग्राहक सीधे मीनाक्षी ज्वेलर्स का रूख कर रहे हैं. यहां राशि रत्न और उससे बनी अंगूठियां भी प्रसिध्द हैं.