बडे शहरों में मिलेगा 30520 रुपए न्यूनतम वेतन
सरकार ने घोषित किया मसौदा, आपत्ति मांगी

मुंबई /दि.17– राज्य के ग्रामपंचायत के गांव छोडकर अन्य स्थानों पर कामगारों का न्यूनतम वेतन बढाया जाने वाला है. इस बाबत अधिसूचना कामगार विभाग ने जारी किये है. इस पर आगामी दो माह में आपत्ति व सूचना मांगी गई है.
कुशल, अर्धकुशल और अकुशल ऐसे तीन क्रमों के लिए अलग-अलग न्यूनतम वेतन निश्चित किया गया है. साथ ही शहर के श्रेणीबद्ध परिमंडल-1, परिमंडल-2 और परिमंडल-3 किये गये है. परिमंडल-1 में राज्य के सभी अ और ब श्रेणी की मनपा, नगरपालिका का समावेश रहेगा. परिमंडल-2 में क और ड श्रेणी की मनपा, नगरपालिका और नगरपंचायत का समावेश रहेगा. परिमंडल-3 में परिमंडल-1 और परिमंडल-2 छोडकर शेष सभी क्षेत्र के स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं का समावेश है. कामगार मंत्री आकश फुंडकर ने कहा कि, पिछले कुछ साल में जीवनशैली में हुए बदलाव, बढे खर्च को ध्यान में रख न्यूनतम वेतन में बढोत्तरी करना आवश्यक था.
* कैसा होगा बदलाव?
– रोजंदारी पर काम करने वाले कामगारों को मजदूरी के न्यूनतम दर वह कामगार जिस श्रेणी का होगा, उस श्रेणी के लिए निश्चित की गई मासिक मजदूरी के भाव को 26 से भागाकार कर वेतन दिया जाएगा.
– आधे दिन तक काम करने वाले कामगारों को प्रतिघंटा न्यूनतम वेतन के भाव से संबंधित कामगार जिस श्रेणी का होगा, उस श्रेणी की रोजंदारी न्यूनतम वेतन को 8 घंटे से जोडकर उसमें 15 प्रतिशत बढोत्तरी कर मिलने वाली रकम से जोडकर दी जाएगी.
– न्यूनतम वेतन भाव में साप्ताहिक अवकाश के वेतन का समावेश रहेगा. हर पांच साल बाद कामगारों के लिए राज्य सरकार न्यूनतम वेतनदर निश्चित करती है. लेकिन 2015 से इसमें बदलाव नहीं हुआ है. अब 10 साल के बाद इसमें बदलाव किया जाने वाला है.
* ऐसा रहेगा न्यूनतम वेतन
श्रेणी मूल न्यूनतम वेतन दर प्रतिमाह रुपए
परिमंडल-1 परिमंडल-2 परिमंडल-3
कुशल 30,520 26 160 23,980
अर्धकुशल 28,340 23,980 21,800
अकुशल 25,070 21,800 18,530
* 2015 से लागू रहे वर्तमान दर
श्रेणी मूल न्यूनतम वेतन दर प्रतिमाह रुपए
परिमंडल-1 परिमंडल-2 परिमंडल-3
कुशल 14,000 12,000 11,000
अर्धकुशल 13,000 11,000 10,000
अकुशल 11,500 10,000 8,500