मेलघाट के स्वास्थ्य यंत्रणा की मंत्री आबीटकर ने की समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

* दुर्गम क्षेत्र के उपकेंद्रो पर एक दिन पहले से ही स्टॉफ उपस्थित
चिखलदरा/दि.25-राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर का कल देर रात आगमन हुआ. जिले में आगमन होते ही वे सुबह मेलघाट के दुर्गम क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हतरू पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वास्थ्य यंत्रणा का जायजा लिया तथा केंद्र में पानी, बिजली व अन्य समस्यों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद गांव के आदिवासियों तक पहुंचकर उनसे चर्चा की. इस दौरान मंत्री आबीटकर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी. तथा यहां पर निर्माण पानी व बिजली की समस्या हल करने के आदेश दिए.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई त्रुटियां पाई जाने से उसे तत्कार दूर करने तथा उमेट गुट के आदिवासी बंधुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशासन को दिए. इस समय हतरू ग्राम पंचायत की सरपंच सुमित्रा बेठेकर, उपसरपंच भैय्यालाल मावसकर उपस्थित थे. उन्होंने हतरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्या स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी. मेलघाट दौरे में स्वास्थ्य मंत्री ने
हिल्डा, खारी, बिबा, जरीदा, चुरणी, कटकुंभ आदि गांवों को भेाट देकर स्वास्थ्य समस्याएं सुनी. और यहां के आदिवासी बंधुओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया. इस समय उनके साथ मेलघाट के विधायक केवलराम काले, चिखलदरा के तहसीलदार जीवन मोरणकर, चिखलदरा पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी शिवशंकर भारसाकडे, तालुका वैद्यकीय अधिकारी आदित्य पाटील, जिला स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
हतरु प्राथमिक आरोग्य केंद्र की असुविधाओं को देख स्वास्थ्य मंत्री बिफरे. उन्होंने कहा कि, दौरे की जानकारी होने पर भी यहां पर पानी की व्यवस्था, बिजली व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई. तिा सोलर लाइट भी बंद थे. यहां की असुविधाओं को देखकर मंत्री आबीटकर ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
ग्रामीण अस्पताल का किया निरीक्षण
इस दौरान तहसील के हिलडा, बारूगव्हाण, सहित चुरणी ग्रामीण अस्पताल को स्वास्थ्य मंत्री ने भेंट देकर निरीक्षण किया. ग्रामीण अस्पताल में कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से उन्होंने संबंधितों को फटकार लगाई. कई अधिकारियों पर कार्रवाई की लटकती तलवार दिखाई देने से खलबली मची है.
समस्या हल करने के उद्देश्य से दौरा
स्वास्थ्य मंत्री आबीटकर ने कहा कि, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मुझ पर बडी जिम्मेदारी है. मेलघाट में कुपोषण, माता मृत्यू, बालमृत्यू का प्रमाण अधिक है. इस समस्या को हल करने के उद्देश्य से हमने मेलघाट को भेंट दी है. यहां की समस्या हल करने का हमारा प्रयास रहेगा.