अमरावती

मंत्री आदिती तटकरे की छात्राओं के निरीक्षण गृह को भेंट

महिला व छात्राओं से किया संवाद

* ‘वन स्टॉप सेंटर’ का जायजा

अमरावती /दि. 11– जिला महिला सक्षमीकरण केंद्र ‘वन स्टॉप सेंटर’ व शासकिय छात्राओं के निरीक्षण व बालगृह का राज्य की महिला व बालविकास मंत्री आदिती तटकरे ने शनिवार को भेंट देकर जायजा किया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय महिला व छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्या जानी.

आदिती तटकरे शनिवार को जिले के दौरे पर थी. इस अवसर पर महिला व बालविकास विभाग अंतर्गत जिला महिला सक्षमीकरण केंद्र ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ की भेंट के दौरान आदिती तटकरे ने स्थानीय सुविधा बाबत जानकारी दी. सेंटर में रहनेवाली महिलाओं से उन्होंने इस अवसर पर संवाद कर उनसे पूछताछ की. साथही महिला व बालविकास आयुक्तालय के तहत शासकीय छात्राओं के निरीक्षण व बालगृह की छात्राओं से भी संवाद कर उनकी समस्या जानी. छात्राओं ने खुद तैयार की विशेष कलाकृति व साहित्य की आदिती तटकरे ने प्रशंसा की.

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेखाताई ठाकरे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलास घोडके, महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, तहसीलदार विजय लोखंडे, विधि सलाहगार जितेंद्र चौधरी, बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक एड. मीना निर्मिले, शासकीय छात्राओं के निरीक्षण व बालगृह के अधीक्षक अरुण गांधी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.

Back to top button