अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
कैलाश गिरोलकर के निवास पर हुआ मंत्री बावनकुले का सत्कार

अमरावती/दि.29 – गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के राजस्व मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने यश असोसिएटस् के संचालक व एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर्स असोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गिरोलकर के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट दी. इस समय कैलाश गिरोलकर सहित उनके परिजनों ने मंत्री बावनकुले का अपने आवास पर भावपूर्ण आदरातिथ्य किया. इस अवसर पर कैलाश गिरोलकर, छाया गिरोलकर, यश गिरोलकर, मयूर जिरापुरे, धनश्री जिरापुरे, अशोक जिरापुरे, कल्पना जिरापुरे, प्रतीक पिंपले, विनोद गिरोलकर, राहुल गिरोलकर, अमित गिरोलकर, संजय तिरतकर, मनीष खुणे, सचिन पाटिल, राजू हजारे, स्वाती निस्ताने, विजय शिरभाते, बंडू दाभाने, रामू श्रीवास, मनीष खोंडे व समस्त मित्र परिवार उपस्थित थे.