अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मंत्री दादा भुसे ने दी गुरुकुंज आश्रम को भेंट

अमरावती/दि.6- आज अमरावती के दौरे पर पहुंचे मंत्री दादा भुसे ने कार के जरिए नागपुर से अमरावती आते समय रास्ते में पडने वाले गुरुकुंज मोझरी स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के आश्रम व महासमाधी स्थल को भेंट दी. साथ ही मंत्री दादा भुसे ने आश्रम द्वारा संचालित शालाओं का भी दौरा किया. जहां पर शालाओं के विद्यार्थियों ने मंत्री दादा भुसे के समक्ष ग्रामगीता की पाठन प्रस्तुति दी. जिसे सुनकर मंत्री दादा भुसे काफी प्रभावित हुए.