चांदूर रेल्वे के किसान नाल्हे का मंत्री गडकरी हाथों सत्कार
चांदूर रेल्वे/दि.16-कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर नागपुर के पीडीकेवी मैदान पर आयोजित एग्रो विजन कृषि प्रदर्शनी में आमला विश्वेश्वर (चांदूर रेलवे) के रेशम उत्पादक किसान नरेंद्र पांडुरंग नाल्हे का सत्कार किया गया. एग्रो विजन कृषि प्रदर्शनी के मुख्य प्रर्वतक तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों रेशम उत्पादक किसान नरेंद्र नाल्हे का सम्मानपत्र व मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि अरुणाचल प्रदेश के कृषि, फल उत्पादन तथा पशु संवर्धन मंत्री ग्रॅबिएल डी वांगसु, वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामदास तड़स, केंद्रीय नींबू वर्गीय संस्था के संचालक डॉ. दिलीप घोष, आयोजन समिति के सचिव रवि बोरटकर सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. नरेंद्र नाल्हे ने रेशम की खेती में विविध प्रयोग कर वर्ष 2023-24 में कुल 8 सफल बैचेस ली. उनके द्वारा किए गए नए प्रयोग से अमरावती जिले के किसानों को रेशम उत्पादन के लिये प्रोत्साहन मिल रहा है. आने वाले समय में मासिक 1 लाख रुपये आय दिलाने का उनका मानस है. इस सफलता पर सर्वत्र उनकी सराहना हो रही है.