अमरावतीमहाराष्ट्र
मंत्री इंद्रनील नाईक अमरावती दौरे पर
अमरावती /दि. 25– लोकनिर्माण व उच्च तंत्र शिक्षा राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक आज शनिवार 25 जनवरी को अमरावती दौरे पर है. उनका रात 9 बजे अमरावती आगमन होगा और विश्रामगृह में मुक्काम करेंगे. रविवार 26 जनवरी को सुबह 9.10 बजे जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित रहकर सुबह 11.30 बजे सुविधा के मुताबिक पुसद रवाना होंगे.