अमरावतीमहाराष्ट्र

मंत्री झिरवाल ने दी विधायक सुलभा खोडके के जनसंपर्क कार्यालय को भेट

पुष्पगुच्छ प्रदान कर हुआ स्वागत

अमरावती/दि.28-राज्य के अन्न व औषधि प्रसाशन तथा विशेष सहायता मंत्री नरहरी झिरवल कल अमरावती के दौरे पर आऐ थे. उन्होंने रेल्वे स्टेशन चौक स्थित विधायक सुलभा खोडके के जनसंपर्क कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी. इस भेंट दौरान विधायक सुलभा खोडके ने मंत्री झिरवल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया और उनके साथ औपचारिक संवाद साधा.
इस अवसर पर स्थानिय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकताओं ने भी मंत्री नरहरी झिरवल का स्वागत किया. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, युवा नेता यश खोडके, कर्नल राहल, योगेश सवई सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button